पटना:पटना एयरपोर्टका नया टर्मिनल भवन जल्द ही बिहार वासियों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा. भवन के निर्माण में आधुनिक तरीकों और तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. हालांकि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम काफी धीमी गती से चल रहा है, क्योंकि दिसंबर 2022 में ही इसको बनाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन बीच में कोरोना के कारण रफ्तार थोड़ी धीमी हुई.
अप्रैल 2024 तक निर्माण कार्य पूरा: हालांकि एक बार फिर से काम में तेजी आ गई है और ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले साल 2024 के अप्रैल महीने तक भवन बन कर तैयार हो जाएगा. फिलहाल भवन का 75 परसेंट काम पूरा हो चुका है. वहीं बाकी बचे काम को पूरा होने में लगभग 3 से 4 महीने का वक्त लगेगा.
पटना एयरपोर्ट के नया टर्मिनल भवन का निर्माण 1200 करोड़ से भवन का निर्माण:बता दें कि 1209 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है. नए टर्मिनल भवन की सालाना क्षमता करीब 50 लाख यात्रियों की होगी, बता दें कि इसका निर्माण कार्य 2019 दिसंबर में शुरू किया गया था. वहीं इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी पटना के महाप्रबंधक केएस विजयन ने बताया कि टर्मिनल भवन में यात्रियों को काफी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
"24 घंटे काम करने के लिए इंसिस्ट किया जा रहा है, ताकि अप्रैल तक काम पूरा किया जा सके. सभी तरह की लेटेस्ट सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है. बिल्डिंग बन जाने के बाद यात्रियों को पार्किंग की भी बेहतर सुविधा मिलेगी."- केएस विजयन, महाप्रबंधक, एयरपोर्ट अथॉरिटी पटना
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधा यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल:पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के महाप्रबंधक ने बताया कि सभी तरह सुविधाएं दी जाएंगी. पार्किंग के लिए यात्रियों को सोचना नहीं पड़ेगा. पार्किंग से नए टर्मिनल तक पहुंचने के लिए रैंप का 100% सिविल वर्क कर लिया गया है, अब वहां ट्रैवलर लगाने का काम किया जा रहा है. इससे यात्री पार्किंग में गाड़ी पार्क कर टर्मिनल के दूसरे तल्ले तक पहुंच पाएंगे.
ब्लिडिंग के लुक पर काम:बताया कि दो मंजिला भवन में अब तक फाउंडेशन, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का काम पूरा हो गया है. एप्रोच फ्लाओवर का काम भी पूरा हो गया है, जिसके जरिए लोग डिपार्चर फ्लोर तक जा सकेंगे. इन सब के बाद टर्मिनल भवन को अंतिम रूप दिया जाएगा. डेंटिंग-पेंटिंग की जाएगी.
मिथिला पेंटिंग से भवन बनेगा आकर्षक: भवन के कंकरीट स्ट्रक्चर्स के बाद इसके ऊपर स्टील ट्रस का स्ट्रक्चर बनाकर उसे बेहतर लुक दिया जाएगा. खूबसूरत टाइल्स से फ्लोरिंग की जाएगी, प्लास्टर ऑफ पेरिस से दीवार बनाने और पेंटिंग का काम होगा. साथ ही मिथिला पेंटिंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे एयरपोर्ट आनेवाले लोगों को काफी आकर्षक लगेगा. वहीं इसको लेकर पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों ने खुशी जाहिर की है.
"मैं सऊदी अरब से लखनऊ एयरपोर्ट आया. वहां का एयरपोर्ट बस स्टैंड की तरह दिखता है. सऊदी से आने के बाद लगता है कि हम बस स्टैंड आए हैं. पटना में नया टर्मिनल बन रहा है, अच्छी बात है. जब हम बिहार आएंगे तो अच्छा लगेगा कि बिहार में भी ऐसा एयरपोर्ट है."- आशिफ हुसैन, दुबई से आया यात्री
पढ़ें:Patna Airport पर अब फास्टैग के जरिए वसूला जाएगा पार्किंग शुल्क, नई व्यवस्था आज से शुरू