बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर व्यस्त हुआ पटना एयरपोर्ट.. कोरोना काल के बाद एक दिन में रिकॉर्ड 16600 यात्रियों ने किया सफर - etv bharat bihar

कोरोना काल के बाद पटना एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों की यात्रा पर पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी गदगद है. अथॉरिटी ने ट्वीट कर बताया कि 108 विमानों से 16600 यात्रियों ने यात्रा की.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Nov 9, 2021, 10:27 AM IST

पटना: महापर्व छठ को लेकर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में हवाई जहाज हो, रेल हो या फिर रोडवेज हर तरह के ट्रांसपोर्ट पर दबाव बना हुआ है. सोमवार के दिन पटना एयरपोर्ट पर 16600 यात्रियों ने सफर किया. इस दौरान पटना हवाई अड्डे पर 108 विमान लैंड-टेकऑफ हुए.

एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक बीएच एस नेगी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. पटना एयरपोर्ट ने इस क्षण को यादगार बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ये कोरोना काल के बाद एक रिकॉर्ड है. सोमवार को 108 विमानों का परिचालन किया गया, इन फ्लाइट्स से 16600 यात्री पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुए.

आपको बता दें कि हाल में ही पटना एयरपोर्ट ने 54 जोड़ी विमान चलाने की बात कही थी लेकिन ये सभी विमान पटना एयरपोर्ट से ऑपरेट किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट अथारिटी ने इस बढ़े हुए यात्रियों की संख्या और बढ़े हुए विमानों की संख्या को लेकर खुशी जताई है. अपने ट्वीट में लिखा है कि आगे भी ऐसे ही यात्री और विमानों की संख्या में इजाफे की उम्मीद है.

'पटना एयरपोर्ट नई ऊंचाइयों को छू रहा है!कल पटना एयरपोर्ट कोविड के बाद पहली बार 108 उड़ानें लेने वाले 16.6K यात्रियों की संख्या को पार करते हुए, अब तक के सबसे अधिक यात्री आवाजाही का रिकॉर्ड स्थापित किया. #AAI सभी यात्रियों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता है'- पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details