पटना:बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में 5 मई से लॉकडाउन लागू है. लिहाजा सड़कों पर कुछ कम गाड़ियां चल रही हैं. राजधानी पटना में चलने वाली गाड़ियों की संख्या काफी कम हो गई है. नतीजन शुक्रवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 63 पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी
सुधर रही हवा की सेहत
लॉकडाउन के कारण राजधानी पटना में गाड़ियों का परिचालन कम होने का सीधा असर पर्यावरण पर हुआ है. राजधानी की हवा की सेहत सुधरने लगी है. निश्चित तौर पर कहीं न कहीं लॉक डाउन के पटना की हवा को शुद्ध कर दिया है और अब पटना वासी को शुद्ध हवा मिल रही है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बच्चे हो रहे सबसे ज्यादा परेशान, मनोचिकित्सक से जानिए कैसे रखें मासूमों का ख्याल
एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार सुधार
राज्य में 5 मई से ही लॉकडाउन है. उसके बाद सड़कों पर गाड़ियों की संख्या लगातार कम दिख रही है. यही कारण है कि अब पटना के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी लगातार सुधार हो रहा है. इससे पहले भी जब पिछले साल लॉकडाउन लगा था तो पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ था और इस बार भी सड़क पर कम गाड़ियां चलने के कारण पटना के हवा के सेहत में सुधार हुई है.
अब बिहार होगा अनलॉक!
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 5 मई को बिहार में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी. पहले फेज में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा और फिर दूसरी बार 10 दिनों के लिए लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया था. कोरोना के लगातार घटते मामलों के बाद अब प्रदेशवासियों को बिहार में अनलॉक होने की उम्मीद है, क्योंकि आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं.