पटनाः दीपावली (Diwali 2023) में आतिशबाजी से पहले ही पटना की हवा जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है. शनिवार को छोटी दीपावली के मौके पर रात में पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स देश भर में सर्वाधिक 594 दर्ज किया गया. ऐसे में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के बाद पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स और बिगड़ने का आसार बन रहा है.
इस कारण बढ़े हैं प्रदूषणः बढ़ते प्रदूषण पर फिजिशियन डॉक्टर शशि भूषण कुमार का कहना है कि इस मौसम में प्रायः एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ जाता है. इसके पीछे कई कारण है. ग्रामीण क्षेत्रों में धान की पराली जलायी जाती है. इसके अलावा पटना में काफी निर्माण कार्य भी चल रहा है. इस समय ह्यूमिडिटी अधिक होने के कारण डस्ट पार्टिकल हवा में तैरने लगते हैं. इसके अलावा दीपावली का समय है ऐसे में आतिशबाजी भी हो रही है. तमाम कारण हैं जिस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है.
आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का लेवल बढ़ेगाः दीपावली में आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का लेवल और भी अधिक बढ़ने का अंदेशा है. ऐसे में अगले तीन दिनों तक विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन लोगों को जो कोमॉरबीड बीमारी से जूझ रहे हैं. जिन्हें पहले से अस्थमा अथवा श्वसन संबंधी बीमारी है, जो हृदय रोग और एलर्जी के मरीज हैं. इन लोगों को अभी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को चाहिए कि अभी बाहर जहां प्रदूषण अधिक है, वहां न जाए.
"बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है. ऐसे में यदि घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग करें. जितना संभव हो सके घर में रहे. जहां आतिशबाजी हो रही है वहां न जाए, क्योंकि पटाखे के जलने पर जो स्मेल होता है वह परेशान कर सकता है. सामान्य लोगों से अपील है कि जितना कम से कम हो सके पटाखे का इस्तेमाल करें. ग्रीन पटाखा ही प्रयोग करें."-डॉ. शशि शशि भूषण कुमार, फिजिशियन