पटना: पटना एम्स के चार रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Patna AIIMS Doctors Corona Positive) हो गए हैं. एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. पटना एम्स में कोरोना मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना की तीसरी रफ्तार का कहर अब सामने आने लगा है. इसके अलावा एम्स में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ें- NMCH में 13 डॉक्टर समेत 96 लोग कोरोना संक्रमित, अधीक्षक बोले- पैनिक होने की जरूरत नहीं
पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने जारी कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि एम्स में अब कुल 10 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है. वहीं एक मरीज ने कोरोना को हरा दिया, जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. पटना एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया. एम्स के आइसोलेशन वार्ड में कुल 10 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
एनएमसीएच में डॉक्टरों सहित संक्रमित पाए जा रहे विद्यार्थियों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. अब तक अस्पताल के कुल 96 लोग संक्रमित (96 Corona Infected Found In NMCH Campus) पाए गए हैं, जिनमें 13 चिकित्सक हैं. वहीं सोमवार को जनता दरबार में लगभग एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खबरों की माने तो पहले 6 फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन अब जो खबर मिल रही है, उसके अनुसार होटल मौर्य से खाना बनाने पहुंचे 5 कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात 3 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में कुल 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम हुआ की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. यही नहीं, नीतीश कुमार के गले में भी खराश देखने को मिली. जनता दरबार के दौरान सीएम नीतीश कई बार गले में खराश की शिकायत की.