पटना : केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ में बुधवार को मसौढ़ी डाकघर के सभी अभिकर्ता हड़ताल पर (Agents protest at Masaudhi post office) रहे. अभिकर्ताओं ने मुख्य गेट पर तालाबंद कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. अभिकर्ताओं ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री एवं केंद्रीय संचार मंत्री (Union Finance Minister and Union Communications Minister) के जन विरोधी हरकतों से देश की जनता परेशान हैं. अभिकर्ता की खून-पसीने की कमाई कमीशन में कटौती कर अडाणी-अम्बानी के खातों में भरा जा रहा है.
निवेशक डाकघर की मौजूदा व्यवस्था से परेशान : अभिकर्ताओं ने कहा कि छोटे-छोटे निवेशक डाकघर की मौजूदा व्यवस्था से तंग आ चुके हैं. अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती के बजाय महंगाई कम करने के लिए व्यवस्था में सुधार किया जाए. अभिकर्ताओं ने कमीशन में कटौती और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ और अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठने और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.