पटना:मसौढ़ी में शिक्षक निर्वाचन चुनाव 2020 स्नातक को लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारी जोरों पर चल रही है. आगामी 22 अक्टूबर को मतदान होना है. इस बार शिक्षक निर्वाचन चुनाव में शिक्षकों का मुद्दा ही अहम माना जा रहा है. मसौढ़ी प्रखंड में चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें प्रखंड परिसर में दो मतदान केंद्र बनाये गये. जबकि, एक मतदान केंद्र सीडीपीओ कार्यालय और एक डवाकरा भवन में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसको लेकर कुल मतदाताओं की संख्या 22 सौ है.
पटना: MLC चुनाव के लिए पटना प्रशासन पूरी तरह तैयार - बिहार हिंदी खबर
पटना में एमएलसी के चुनाव को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां कर ली गई है. वहीं, चुनाव 22 अक्टूबर को है.
धनरुआ प्रखंड में 2 मतदान केंद्र
वहीं, धनरूआ प्रखंड में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. एक मतदान केंद्र प्रखंड कार्यालय परिसर जबकि दुसरा सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसको लेकर कुल मतदाताओं की संख्या 1650 है.
22 अक्टूबर को होगा चुनाव
स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर पटना जिले के सभी प्रखंडो में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके निर्वाची पदाधिकारी होते हैं. बहरहाल, आगामी 22 अक्टूबर को मतदान होना है जिसको लेकर तैयारिया जोरों पर है.