पटनाः कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने आदित्य की आत्मा की शांति की प्रार्थना व इंसाफ की मांग की. इस कैंडल मार्च में आदित्य के पिता रतन कुमार व सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य शर्मा की चेन्नई में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. आदित्य चेन्नई के इंटरनेशनल मेरीटाइम अकेडमी में नॉटिकल साइंस के अंतिम वर्ष का छात्र था.
पटना के रहने वाले छात्र आदित्य की चेन्नई में संदेहास्पद मौत, सरकार से जांच की मांग - family members expressed suspicion of murder on college administration
चेन्नई के इंटरनेशनल मेरीटाइम अकेडमी में नॉटिकल साइंस के फाइनल ईयर के छात्र का शव क्रिसमस डे के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. जिसमें परिजनों व अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकाल इंसाफ की मांग की.
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य शर्मा की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में क्रिसमस डे के दिन मौत हो गई थी. वह चेन्नई के इंटरनेशनल मेरीटाइम अकेडमी में नॉटिकल साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र थे. आदित्य के गर्दन में टूटी हुए बोलत का टुकड़ा मिला था. इस मामले में मृतक छात्र के पिता रतन कुमार ने हॉस्टल में छात्रों, स्टॉफ और कॉलेज प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं चेन्नई पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
इंसाफ की मांग
कैंडल मार्च कर समाजसेवी कल्लू कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आदित्य के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार वहां की सरकार से बात कर सीबीआई जांच की मांग करे. सवाल खड़ा किया कि इस प्रकार की घटना आखिर यह हमारे बिहार के लोगों के साथ ही क्यों होता है. कुछ दिन पहले ही हमारे बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वहीं आदित्य के पिता रतन कुमार ने कहा कि बस मेरी यही प्रार्थना है कि मेरे बेटे के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और उसे इंसाफ मिले.