बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मणिचक धाम जाने के रास्ते में नाले के पानी से बना झील, लोगों ने सड़क पर धान रोपकर किया प्रदर्शन - ईटीवी बिहार न्यूज

पटना जिले के मसौढ़ी स्थित मणिचक धाम (Manichak Dham of Masaudhi) जाने के रास्ते में नाले के पानी जमाव से झील जैसी स्थिति नजर आ रही है, लोगों ने इसके विरोध में सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन (protest by planting paddy on the road) किया.

सड़क पर जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन
सड़क पर जलजमाव के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Jul 14, 2022, 2:53 PM IST

पटना: मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मणिचक धाम (Manichak Dham of Masaudhi) जाने वाले रास्ते के बीच नाले के पानी से हुए जलजमाव से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. नगर परिषद प्रशासन को लगातार लिखित सूचना देने के बावजूद अभी तक इस नाले के पानी से निजात नहीं मिली है, जिसके विरोध में गुरुवार को लोगों ने सड़क पर घंटों प्रदर्शन किया और उस पानी में धान की रोपनी कर विरोध (protest by planting paddy on the road) जताया.

ये भी पढ़ें :पटना के मसौढ़ी में मौसम की बेरुखी, बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे उतरे

जलजमाव से हो रही लोगों को परेशानी :मणिचक धाम के सूर्य मंदिर तक जाने वाले रास्ते के बीच नाले के पानी के जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केवल श्रद्धालुओं को ही नहीं बल्कि आम जनता को भी आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल सड़क के बीच कई जगह पर गड्ढे हैं और गड्ढे में नाले के पानी के जमाव से झील जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में वहां धान की रोपनी कर विरोध जताया.

नगर परिषद कार्यालय का करेंगे घेराव : प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर परिषद प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस नाले के पानी से निजात नहीं दिलाई गई तो नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे. नगर परिषद मसौढ़ी के अंतर्गत मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर जाने वाली सड़क पर नाले के पानी से हुए इस जलजमाव से लोगों में काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details