बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Education News: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए तैयार किया प्रारूप

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह की अध्यक्षता में पाठ्यक्रम प्रारूप समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इस बैठक में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रारूप पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 17, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:35 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है. अब राजभवन के अनुमोदन के बाद इसी सत्र से 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू हो (Patliputra University New Syllabus) जाएगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह की अध्यक्षता में पाठ्यक्रम प्रारूप समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इस बैठक में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रारूप पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: Education News: PPU के 5555 सीटों पर नामांकन के लिए 25 से आवेदन, 4 राउंड में होगा एडमिशन

क्रेडिट की भी पढ़ाई कर सकें:इस नए पाठ्यक्रम में विद्यार्थी अपने अनुसार अतिरिक्त क्रेडिट की भी पढ़ाई कर सकेंगे. सामान्य पाठ्यक्रम से 160 क्रेडिट अंक और अतिरिक्त के साथ 176 क्रेडिट अंक होंगे. प्रति सेमेस्टर 20 से 22 क्रेडिट की पढ़ाई होगी. इस प्रकार 4 वर्ष के पाठ्यक्रम के दौरान 8 परीक्षा लिए जाएंगे और 160 से 176 क्रेडिट का स्नातक कोर्स होगा.

बैठक में डीन और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे:नए पाठ्यक्रम को लेकर आयोजित की गई बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह ने सभी फैकल्टी के डीन को 2 सेमेस्टर का सिलेबस अविलंब तैयार करने को कहा. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि सिलेबस में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सिलेबस से 20% से अधिक का अंतर नहीं होगा. इस बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.

2 सेमेस्टर के लिए सिलेबस तैयार हो रहा है:कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह ने बताया कि 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में छात्रों को आजादी रहेगी. वह हर 2 सेमेस्टर की पढ़ाई और परीक्षा देकर बीच में एग्जिट और एंट्री पा सकते हैं. इसमें उन्हें अधिकतम 7 वर्षों में पढ़ाई पूरी करनी होगी. 4 वर्षीय स्नातक करने पर महज 1 वर्ष में छात्र पीजी पास कर लेंगे और आगे पीएचडी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल 2 सेमेस्टर के लिए सिलेबस तैयार हो रहा है. उसके बाद इसके सिलेबस निर्माण की कवायद का और विस्तार होगा.

"4 वर्षीय पाठ्यक्रम में छात्रों को आजादी रहेगी. वह हर 2 सेमेस्टर की पढ़ाई और परीक्षा देकर बीच में एग्जिट और एंट्री पा सकते हैं. इसमें उन्हें अधिकतम 7 वर्षों में पढ़ाई पूरी करनी होगी. 4 वर्षीय स्नातक करने पर महज 1 वर्ष में छात्र पीजी पास कर लेंगे और आगे पीएचडी कर सकेंगे."-आरके सिंह, कुलपति

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details