बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patliputra University: स्पॉट नामांकन की अधिसूचना जारी, इस तारीख को कर सकते हैं अप्लाई

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्पॉट नामांकन के लिए अप्लाई करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है. विवि ने अधिसूचना जारी करते हुए छात्रों से अप्लाई करने की अपील की है. 23 व 24 जनवरी को ऑफर लेटर और फार्म डाउनलोड खाली सीट वाले कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 9:16 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन (Spot Admission in Patliputra University) के लिए छात्रों को एक बार फिर मौका मिलने वाला है. इसके लिए विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है. सत्र 2022-2025 में स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के खाली सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश पर छात्र कल्याण संकाय के डीन प्रो. एके नाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत खाली सीटों वाले कॉलेजों के लिए स्पॉट नामांकन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःलॉ छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामल: HC ने बार कॉउन्सिल से मांगा कार्रवाई का ब्यौरा

इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाईः 23 व 24 जनवरी को फार्म डाउनलोड कर संबंधित महाविद्यालयों में नामांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. किसी भी छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो तो वह अपना यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए सुधार कर सकते हैं. स्पॉट राउंड के तहत नामांकन कराने वाले छात्रों के महाविद्यालय सुनिश्चित करेगा कि सिलेबस को अतिरिक्त कक्षा से अद्यतन कराएंगे.

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा :फाइनल परीक्षा को लेकर पूर्व निर्धारित तिथि में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. छात्र कल्याण डीन प्रो. अरविंद कुमार नाग ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट राउंड में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी अपने लॉगिंग आइडी, यूजर पासवर्ड का उपयोग करना होगा. इसके बाद ब्लैक आफर लेटर साथ-साथ अपना आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करना होगा.

24 जनवरी तक वैलिडेशन अनिवार्यः फॉर्म डाउनलोड करने के बाद दोनों प्रपत्र को भरने के बाद खाली सीटों वाले महाविद्यालयों में जमा कराएंगे. महाविद्यालय की ओर से ब्लैंक ऑफर लेकर पहले भाग को अपने पास रख कर दूसरे भाग को अभ्यर्थी को प्राप्ति रसीद के रूप में दिया जाएगा. अभ्यर्थी इस ऑफर लेटर का उपयोग करते हुए एक से अधिक महाविद्यालय के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. ऑफर लेटर के दोनों भागों में एक गोपनीय नंबर होगा. इसी के आधार पर महाविद्यालय अभ्यर्थी के नामांकन का वैलिडेशन करेंगा. बताया गया कि कालेजों की ओर से 24 जनवरी तक अनिवार्य रूप से वैलिडेशन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details