बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patliputra University ने जारी किया स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट, महीना के अंत तक पार्ट 1 और पार्ट 2 के परिणाम - ईटीवी भारत बिहार

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट 3 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि इस महीना के अंत तक स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू के परिणाम जारी हो जाएंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

patliputra Etv Bharat
patliputra Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 10:44 PM IST

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2020-23 के परिणाम को बुधवार की देर रात विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जारी कर दिया. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने 15 जून से पहले परिणाम जारी करने का डेडलाइन दे रखा था. विवि प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 75703 विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिसमें 148 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें - PPU university: स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 की नामांकन प्रक्रिया 30 जून से होगी शुरू

''स्नातक थर्ड पार्ट का परिणाम जारी कर दिया गया. इसमें कला संकाय में 44687 विद्यार्थी में से 107 अनुपस्थित रहे, जबकि 41815 विद्यार्थी पास हुए. वहीं पार्ट टू का अंक वांटिंग रहने के कारण 1685 का परिणाम लंबित रहा, जबकि 970 विद्यार्थी फेल हुए एवं विभिन्न कारणों से 39 विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग है.''- डॉ महेश मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

महीना के अंत तक स्नातक पार्ट 1-2 का परिणाम : इसी प्रकार साइंस संकाय में 24714 विद्यार्थियों में से 41 अनुपस्थित रहे. जबकि 29911 विद्यार्थी पास हुए. पार्ट टू का अंक वांटिंग रहने के कारण 1263 विद्यार्थियों का परिणाम लंबित है जबकि 1433 फेल हुए. विभिन्न कारणों से 19 विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग है. वाणिज्य संकाय में 6302 विद्यार्थियों में से 49 फेल, जबकि 6107 पास हुए. पार्ट टू के परिणाम के कारण 134 विद्यार्थियों का परिणाम लंबित है. विभिन्न कारणों से 08 विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग है. इस महीना के अंत तक स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू के परिणाम जारी हो जाएंगे.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परिणाम में किसी प्रकार की संशोधन होने पर विद्यार्थी अपने आवेदन को कॉलेज से अग्रसारित कराकर 45 दिन के भीतर कॉलेज में जमा कराएंगे. ग्रीवेंस सेल की ओर से फॉरवर्डिंग बनाकर संदेशवाहक के माध्यम से विश्वविद्यालय भेजेंगे. साथ ही कॉपी संबंधित किसी प्रकार की आरटीआई विद्यार्थी परिणाम जारी होने के एक वर्ष के भीतर ही कर सकेंगे. इसके बाद उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details