बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Education News : पीपीयू स्नातक पार्ट वन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 20 अप्रैल से होगी परीक्षा

राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आगामी 20 अप्रैल से स्नातक पार्ट वन नियमित और व्यवसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा का आयोजन होगा. गुरुवार को परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 13, 2023, 11:06 PM IST

पटना :पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University Patna) प्रशासन ने आगामी 20 अप्रैल से आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष नियमित व व्यवसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने वेबसाइट पर प्रवेश पत्र को लाइव करा दिया. अभ्यर्थी वेबसाइट https://ppuponline.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करा सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के लिए पटना व नालंदा जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं. इन केंद्रों पर एक लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-Patliputra University: PPU ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए क्या है अंतिम तारीख


त्रुटि में सुधार के लिए शनिवार तक का मौका :परीक्षा नियंत्रक डा. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष नियमित व व्यवसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. यह वेबसाइट पर प्रवेश पत्र लाइव है. इसे विद्यार्थी डाउनलोड करेंगे. इसमें विषय या अन्य किसी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में शनिवार को सुधार कराएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को एक आवेदन पत्र को अपने कॉलेज से सत्यापित कराते हुए विश्वविद्यालय के काउंटर पर जमा कराएंगे. इसके साथ डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र अपने मोबाइल संख्या के साथ जमा कराएंगे. इससे सुधार होने के साथ ही अभ्यर्थियों को सूचना भी दे दी जाएगी.

20 तक बगैर दंड के भर सकेंगे पीजी द्वितीय सेमेस्टर फॉर्म :कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. महेश मंडल ने पीजी सत्र 2022-2024 द्वितीय सेमेस्टर नियमित व व्यवसायिक कोर्स का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. इसके तहत विद्यार्थी बगैर विलंब शुल्क के 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 24 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसमें पीजी नियमित कोर्स के लिए सामान्य व बीसी टू के अभ्यर्थियों को नौ सौ रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को सात सौ रुपये लगेंगे. व्यवसायिक कोर्स के सामान्य व बीसी टू के विद्यार्थियों को 1520 रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी कोटि 940 रुपये देने होंगे. जबकि विलंब शुल्क के रूप में सभी को 100 रुपये देने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details