बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 दिसंबर को होगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल - नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन

15 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. छात्रों को 14 दिसंबर को अंगवस्त्र दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Prasad Yadav), शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Education Minister Prof chandrashekhar) भी शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

टलिपुत्र विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह
टलिपुत्र विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह

By

Published : Dec 14, 2022, 7:07 AM IST

पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (First Convocation of Patliputra University) का प्रथम दीक्षांत समारोह में 15 दिसंबर को होगा. यह समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (Sri Krishna Memorial Hall patna) में आयोजित होगा. प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को 14 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अंगवस्त्र दिया जाएगा. विद्यार्थी सुबह 11 बजे अपने चौथे सेमेस्टर के प्रवेश पत्र व भुगतान रजिस्ट्रेशन स्लीप के साथ अंगवस्त्र प्राप्त करेंगे.

ये भी पढ़ें-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के गेट पर AISF का प्रदर्शन, परीक्षा में प्रमोट करने की मांग

दीक्षांत समारोह में छात्र होंगे सम्मानित:सभी विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह स्थल पर अंगवस्त्र एवं मालवीय पगड़ी के साथ ही प्रवेश मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2018-20 एवं 2019-21 के पीजी सभी संकायों के टॉपरों की सूची पहले ही जारी कर दी है. 15 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल फागू चौहान टॉपरों को गोल्ड मेडल देंगे. मंच से ही विश्वविद्यालय की ओर से जारी टॉप-15 अभ्यर्थियों को भी उपाधि दी जाएगी. समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Prasad Yadav), शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी शामिल होंगे.

राज्यपाल सौपेंगे छात्रों को उपाधि:दीक्षा अभिभाषण नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन (National Board of Accreditation) के चेयरमैन प्रो. केके अग्रवाल देंगे. नियमित कोर्स के सत्र 2018-20 में 20 तथा 2019-21 में 22 टॉपर छात्र-छात्रा हैं. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने बताया कि सत्र 2018-2020 में नियमित कोर्स के 21, सत्र 2019-21 में 22 एवं दोनों सत्रों में व्यावसायिक कोर्स के छह छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. दीक्षांत समारोह में पीजी के दो सत्र के नियमित कोर्स के 3895 तथा व्यावसायिक कोर्स के 321 एवं स्नातक के नियमित कोर्स में दोनों सत्र के एक लाख चार हजार 670 एवं व्यावसायिक कोर्स के 4088 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल सह कुलाधिपति उपाधि देने की सहमति देंगे. समाराेह स्थल पर पीजी के दो सत्रों के लगभग साढ़े पांच सौ छात्र-छात्राओं को मंच से उपाधि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-तय फीस से ज्यादा परीक्षा शुल्क लिये जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज पर मनमानी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details