बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patliputra University: PPU ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए क्या है अंतिम तारीख - पीपीयू ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई

बिहार के पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. विवि ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब इतने तारीख तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 10:33 PM IST

पटना:बिहार के पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक 2021-24 द्वितीय और 2020-23 तृतीय वर्ष की परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है. अब तक एक लाख साठ हजार छात्रों ने भर दिया है. विवि प्रबंधन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सत्र 2021-24 द्वितीय और 2020-23 तृतीय वर्ष की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तार किया गया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने अधिसूचना जारी की है. बताया कि नियमित व व्यावसायिक परीक्षाओं के परीक्षा फार्म 28 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के साथ भर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःChapra News: जेपी विवि छपरा में बोले राज्यपाल..' देश में हर व्यक्ति को आजादी की अभिव्यक्ति'

परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव नहींः परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक लाख 65 हजार परीक्षार्थियों में एक लाख 60 हजार ने अपना परीक्षा फार्म भर दिया है. छात्रहित में बचे छात्रों को मौका देने के लिए कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश पर तिथि विस्तारित किया गया है. परीक्षा कार्यक्रम पहले से घोषित हैं. उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. कालेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही है.

20 अप्रैल से पार्ट वन की परीक्षाः परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने इसकी जानकारी दी. बताया कि स्नातक पार्ट वन नियमित कोर्स की परीक्षा 20 अप्रैल से दो पालियों में होगी, जिसमें ऑनर्स की परीक्षा 27 अप्रैल तक ली जाएगी. सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 2 से 17 मई तक ली जाएगी. स्नातक पार्ट टू रेगुलर कोर्स की परीक्षा 9 मई से दो पालियों में होगी. ऑनर्स विषय की परीक्षा 13 मई तक ली जाएगी. सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 16 से 24 मई तक ली जाएगी.
स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 24 अप्रैल सेः स्नातक पार्ट थ्री रेगुलर कोर्स की परीक्षा 24 अप्रैल से 06 मई तक दो पालियों में होगी. वोकेशनल कोर्स पार्ट वन की परीक्षा 20 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी. वोकेशनल कोर्स पार्ट टू की परीक्षा 09 मई से 23 मई तक संचालित होगी. वोकेशनल कोर्स पार्ट थ्री की परीक्षा 24 अप्रैल से 06 मई तक संचालित होगी. जिसकी विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है.

"नियमित व व्यावसायिक परीक्षाओं के परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के साथ 28 मार्च तक भरा जाएगा. छात्रहित को देखते हुए यह निर्णिय लिया गया है. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश पर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है."डॉ. महेश मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details