बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patliputra University Exam Schedule : 27 फरवरी से होगी पीजी सेमेस्टर थ्री व फोर की परीक्षा

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) की पीजी सेमेस्टर थ्री एवं फोर की परीक्षा का कार्यक्रम आ गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर 2021-2023 सत्र की परीक्षा एक पाली में 27 फरवरी से चार मार्च तक चलेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कालेज एवं पीजी विभागाध्यक्षों को 26 फरवरी तक आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कर अंक आनलाइन करने को कहा है.

Patliputra University
Patliputra University

By

Published : Feb 15, 2023, 10:59 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर थ्री एवं फोर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित (PG Exam in Patliputra University) कर दिया है. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. महेश मंडल ने कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर 2021-2023 सत्र की परीक्षा एक पाली में 27 फरवरी से चार मार्च तक चलेगी. इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा संचालित होगी. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 27 एवं 28 फरवरी, एक से चार मार्च तक संचालित होगी. फोर्थ सेमेस्टर 2020-2022 की परीक्षाएं 27 से एक मार्च तक आयोजित होगी. यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Education News : PPU में 28 जनवरी से भरे जाएंगे पीजी थर्ड-फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फार्म

अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताः विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कालेज एवं पीजी विभागाध्यक्षों को 26 फरवरी तक आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कर अंक आनलाइन करने को कहा है. सभी अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन करना है. साथ ही हार्ड कापी को विश्वविद्यालय में जमा कराना है. बता दें कि इसके अलावा पीपीयू में 20 से 25 फरवरी तक अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने का है. अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. एके नाग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है. आयोजन 20 से 25 फरवरी तक राजधानी के विभिन्न कालेजों में होंगे.

अलग-अलग टीम हिस्सा लेगीः इसमें विश्वविद्यालय के सभी कालेजों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालयों को अपने स्तर से अलग-अलग टीम चयनित कर भेजना होगा. टीम में छात्र-छात्राओं का कोई भी मिश्रित समूह नहीं होगा. गायन के लिए एक कालेज को तीन-तीन प्रतिभागीयों की टीम भेजनी है. लोक गीत के लिए एक टीम भेजनी है. नृत्य के लिए शास्त्रीय नृत्य व समूह नृत्य के लिए अलग टीम होगी. वादन टीम के लिए तीन-तीन प्रतिभागी होंगे. इसमें तबला गिटार, बांसुरी, सितार व वायलिन आदि के टीम हो सकती है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दो-दो हजार रुपये इंट्री फीस प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए देय होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाविद्यालयों को 20 फरवरी के पूर्वाह्न 9 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा.

इसे भी पढ़ेंः 15 दिसंबर को होगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल

सोलो एवं ग्रुप कार्यक्रमः छात्रों के लिए प्रतियोगिता 23 फरवरी को एएन कालेज में सोलो एवं ग्रुप, फोक गीत, भजन, शास्त्रीय संगीत एकल, फोक संगीत समूह आयोजित किया गया है. 24 फरवरी को टीपीएस कालेज में एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता होगी. इसमें फोक, कत्थक, भारतनाट्यम एवं अन्य शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता होंगी. 25 फरवरी को वादन प्रतियोगिता रामकृष्ण द्वारिका कालेज में आयोजित होगी. इसमें गिटार, तबला, हारमोनियम, बैंड व अन्य वादन प्रतियोगिता होगी.

छात्राओं के लिए अलग प्रतियोगिताः छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन अलग होगा. इसमें जेडी वीमेंस कालेज में 20 फरवरी को गीत-संगीत प्रतियोगिता होगी. इसमें फोक, भजन, शास्त्रीय संगीत के एकल व समूह प्रतियोगिता आयोजित होंगे. श्रीअरविंद महिला कालेज में 21 फरवरी को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें फोक, कत्थक, भारतनाट्यटम व अन्य नृत्य का आयोजन होगा. 22 फरवरी को गंगा देवी महिला कालेज में वादन प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details