पटना:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 27 जून पीजी सत्र 2020-22 विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह होगा. 27 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर देंगे. यह दीक्षांत समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में होगा. दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Patliputra University: यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के साथ MOU करेगा PPU, एक-दूसरे विवि में जाकर रिसर्च कर सकेंगे शोधार्थी
"समारोह में 27 पीजी टॉपरों को महामहिम के हाथों गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हर विषय के 35 विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. आरके सिंह डिग्री प्रदान करेंगे"- प्रो. एके नाग, छात्र कल्याण संकायध्यक्ष
कौन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशनः समारोह में शामिल होने के लिए हर विषय में प्रथम से लेकर 35वां स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. दीक्षांत उद्बोधन डॉ शकुन्तला मिश्र नेशनल रिहैबीलिटेशन विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह देंगे.
ड्रेस कोड निर्धारितः प्रो. एके नाग ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए निबंधित सभी विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में रहना है. सभी को आवश्यक सामग्री मुहैया करा दी गयी है. इसमें छात्रों के लिए कुर्ता-पजामा तथा छात्राओं के लिए उजला सलवार एवं लेमन पीला कुर्ता या लेमन पीला साड़ी, जिसमें लाल बार्डर हो साथ में लाल ब्लाउज वाला ड्रेस निर्धारित किया गया है. किसी भी परिस्थिति में अन्य पोशाक में इंट्री नहीं दी जाएगी. कार्यक्रम के एक घंटा पहले विद्यार्थियों को निर्धारित स्थान पर जगह लेना अनिवार्य होगा.
इनको मिलेगा पदकः दीक्षांत समारोह में बॉटनी में इशिता, रसायन शास्त्र में आफरिन अस्मत, भौतिकी में अमित कुमार, गणित में दिनेश कुमार, जूलोजी में सूरज कुमार वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स में मनीष कुमार, पर्यावरण विज्ञान में आनंद कुमार, कॉमर्स में शुभम कुमार दास, अंग्रेजी में आरती कुमारी, भूगोल में खुशबू सुंदरम, हिंदी में आरती वत्स, इतिहास में खुशबू कुमारी, गृह विज्ञान में चंदा कुमारी, एलएसडब्ल्यू में राखी, संगीत में अंबिका राज, फिलोसफी में शिवानी केसरी, राजनीति विज्ञान में सुगंधा राजदुलारी, मनो विज्ञान में विकास कुमार, लोक प्रशासन में फाल्गुनी सोनी, संस्कृत में लकी कुमारी, समाज शास्त्र में संजीव कुमार, उर्दू में फिरदौस कुमार, पाली में शुभम सिंह, एमबीए में ईश्वरी गुप्ता, एमसीए में अश्विनी कुमार सिन्हा और एमएससी बायो टेक में रूही कुमारी हैं.