पटना:राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र जंक्शन के RPF ने टिकट दलाल को गिरफ्तार (Patliputra RPF Arrested a Ticket Broker) किया है. फर्जी आई कार्ड बनाकर खुद को IRCTC का एक एजेंट बता रहा था. दलाल के पास से 6 तत्काल टिकट समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. गिरफ्तार एजेंट का नाम शैलेंद्र कुमार बताया जा रहा है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पढ़ें-सिवान में रेल टिकट में बड़ा खेल, दलालों का टिकट काउंटर पर है कब्जा
नगदी के साथ प्रिंटिंग मशीन बरामद: रेलवे पुलिस फोर्स ने तत्काल ई-टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले एक एजेंट को शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शैलेंद्र कुमार के पास से 15160.33 रूपये, छह तत्काल टिकट के साथ प्रिंटिंग से संबंधित उपकरण बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि IRCTC एजेंट का फर्जी आई कार्ड बनाकर घर बैठे तत्काल टिकट बनाकर मुंहमांगे दाम पर बेचता था. गिरफ्तार संदिग्ध आईआरसीटीसी एजेंट की आईडी इस्तेमाल करता था. साथ ही उसने अपनी दो पर्सनल यूजर आईडी बना कर रखी थी. गिरफ्तार शैलेंद्र से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.