बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime news: पुनपुन में मृतक के परिजनों से मिले सांसद रामकृपाल यादव, गुस्साए ग्रामीणों से शांत रहने की अपील - पुनपुन में मासूम की धारदार हथियार से हत्या

राजधानी पटना अंतर्गत पुनपुन इलाके में मृतक बच्चे के घर जाकर सांसद रामकृपाल यादव ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि आपलोग आक्रोशित होकर सड़क पर प्रदर्शन न करें. पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं. पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई जरुर करेगी. पढे़ं पूरी खबर...

पुनपुन में मृतक के परिजनों से मिले सांसद रामकृपाल यादव
पुनपुन में मृतक के परिजनों से मिले सांसद रामकृपाल यादव

By

Published : Apr 3, 2023, 10:01 AM IST

पटना:राजधानी पटना केपुनपुन में मासूम की धारदार हथियार से हत्याके बाद सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) परिजनों से मिले. वहां पहुंचकर उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. बताया जाता है कि पुनपुन थाना इलाके के अलाउद्दीन गांव में बच्चे की गला रेतकर हत्या के बाद आसपास के सभी 6 गांवों के लोग सड़क मार्ग और रेलवे लाइन पर धरना दे दिया. सभी परिचालन को बाधित कर लोगों ने घंटो तक खूब प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया. जानकारी मिलने के बाद सोमवार को सुबह में सांसद रामकृपाल यादव अलाउद्दीनचक गांव पहुंचे और सभी से शांत रहने की अपील की.

ये भी पढे़ं-Bihar Crime: 13 फरवरी को हुआ कोर्ट मैरेज, 14 को मर्डर.. कुएं से शव बरामद

बच्चे की खेत में मिली थी लाश: पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनचक गांव के पास अपने पिता के खेत में जा रहे 12 वर्ष के गोलू कुमार (पिता बबन सिंह) को एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से गला रेत दिया. साथ ही बच्चे के शव से खून भी पीने लगा. अचानक खेत में काम कर रहे किसानों की नजर पड़ी. तभी खेत के किसान दौड़कर उधर जाने लगे तभी वह युवक भागकर बिजली के टावर पर चढ़ गया. इस घटना के बाद तकरीबन 6 गांव के हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और सड़क से लेकर रेलवे लाइन को बाधित कर दिया. साथ ही आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

हत्यारे की भी पीट-पीटकर हत्या: सूचना मिलने के बाद मौके पर आसपास के 10 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर ग्रामीणों ने उन पुलिसकर्मियों पर रोडेबाजी कर दिया. पुलिस ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. नहीं मानने पर पुलिस की टीम वहां से निकल गई. तभी ग्रामीणों ने उस कातिल को भी पकड़कर पीट- पीटकर मार डाला. जानकारी मिलते ही सांसद रामकृपाल यादव अलाउद्दीनचक गांव पहुंचकर सभी गुस्साए ग्रामीणों को शांत रहने की अपील की. मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया कि 'पूरे विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं'.


ABOUT THE AUTHOR

...view details