पटनाः देश में कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हो गई है. कोरोना टीकाकरणअभियान के तहत स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने टीका लिया. इसी कड़ी में पाटलिपुत्रा सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन लिया.
'वैक्सीन विरोधियों को करारा जवाब'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने अपने समधी और साथियों को भी कोरोना वैक्सीन दिलवाया. मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि कोरोनावायरस चीन देश का था और वैक्सीन हमारे देश का है. यह वैक्सीन विरोधियों को करारा जवाब भी दे रहा है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन लिया है.