बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद रामकृपाल यादव ने पटना एम्स में लगवाया कोरोना का टीका - पटना एम्स

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने अपने समधी और साथियों को भी कोरोना वैक्सीन दिलवाया. मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि कोरोनावायरस चीन देश का था और वैक्सीन हमारे देश का है.

Patna AIIMS
Patna AIIMS

By

Published : Mar 3, 2021, 4:45 PM IST

पटनाः देश में कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हो गई है. कोरोना टीकाकरणअभियान के तहत स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने टीका लिया. इसी कड़ी में पाटलिपुत्रा सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन लिया.

'वैक्सीन विरोधियों को करारा जवाब'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने अपने समधी और साथियों को भी कोरोना वैक्सीन दिलवाया. मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि कोरोनावायरस चीन देश का था और वैक्सीन हमारे देश का है. यह वैक्सीन विरोधियों को करारा जवाब भी दे रहा है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन लिया है.

ये भी पढ़ेःराज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पत्नी के साथ लिया कोरोना टीका

कोरोना का टीका लेने का अनुरोध
सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से ही कोरोना वैक्सीन का निर्माण हो पाया है. साथ ही हमारा देश आत्मनिर्भर बन पाया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं उनके लिए यह करारा जवाब है. साथ ही सांसद ने आम जनता से कोरोना का टीका लेने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details