पटना: दानापुर पाटलिपुत्रा स्टेशन पर रेलवे अधिकारी और पटना नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी के पाटलिपुत्रा सांसद ने जल निकासी को लेकर अहम बैठक की. बैठक में कई इलाके में जलनिकासी की विस्तृत कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें पटना नगर निगम वार्ड नं- 2, विजय नगर, बसावन नगर, त्रिसुल बिहार कोलनी, मनोकामना मंदिर और आनंद विहार कॉलोनी सहित पाटलीपुत्र स्टेशन का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-बेतिया का हाल तो देखिए, मानसून की पहली बारिश में ही जलजमाव से शहर में बाढ़ जैसे हालात
जल निकासी को लेकर बैठक
बता दें कि स्टेशन निर्माण के पूर्व इस तरफ का पानी रूपसपुर नहर में गिरता था. जो रेलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान बंद हो गया. पिछले दिनों उक्त इलाकों के निरीक्षण के दौरान सांसद ने दानापुर डीआरएम को इस तरह की बैठक करवाने का निर्देश दिया था. सांसद ने कहा कि रेलवे, पथ निर्माण विभाग और पटना नगर निगम के आपसी समन्वय की कमी के कारण पाटलीपुत्र स्टेशन रोड के किनारे-किनारे स्वीकृत नाला निर्माण की योजना लंबित पड़ी हुई है. इसे ज्लद से जल्द पूरा किया जाए.
रेलवे के अधिकारियों को दिए निर्देश
सांसद ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर पाटलीपुत्र स्टेशन रोड का आरओडव्लू का सीमांकन कर पथ निर्माण विभाग को रिपोर्ट सौंपे. जिससे कि नाला निर्माण का कार्य शुरू हो सके. उसके बाद निर्णय होगा कि रेलवे ट्रैक के किस स्थान से अंडरग्राउंड पाइप डाल कर रूपसपुर नहर में पानी गिराया जाएगा. इस योजना के लागू होने पर पूरी उम्मीद है कि पाटलीपुत्र स्टेशन के पूर्व के इलाकों को जल जमाव से पूरी तरह से निजात मिल जाएगा.