पटना(बाढ़): आयुष चिकित्सकों को सर्जरी करने की स्वीकृति मिलने का विरोध किया जा रहा है. पूरे देश के चिकित्सकों ने सुबह 6:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 तक इमरजेंसी सेवा छोड़कर चिकित्सीय सेवा का बहिष्कार किया है. बाढ़ में इसका मिलता-जुलता असर देखने को मिल रहा है.
बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में दिखा डॉक्टरों की हड़ताल का असर, मरीज परेशान - patients in trouble in badh
आयुष चिकित्सकों को सर्जरी के अधिकार का विरोध आईएमए की ओर से किया जा रहा है. पूरे देश के चिकित्सक आज हड़ताल कर रहे हैं. इमरजेंसी सेवा छोड़कर कोई भी चिकित्सकीय कार्य नहीं किए जा रहे हैं. जिसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की हड़ताल
अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में चिकित्सक सिर्फ इमरजेंसी सेवा में बैठे हुए हैं. वहीं ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सद्दाम हुसैन वारसी ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बेतुका है. इससे आयुष डॉक्टरों को नहीं मरीजों को हानि होगी जानकारी के अभाव में सर्जरी करना मरीजों के जीवन से खिलवाड़ है.
मरीजों को भारी परेशानी
सरकारी और निजी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है. ऐसे में इस हड़ताल का असर मरीजों पर पड़ रहा है. आज मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को इस हड़ताल से अलग रखा गया है.