बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाल-ए-PMCH: मरीज को बेड के लिए ठेले पर घंटों करना पड़ा इंतजार - Health Services of patna

पैर टूटने के बाद एक मरीज को ठेले पर लादकर पीएमसीएच लाया गया. जहां बेड लिए उसे घंटों ठेले पर ही इंतजार करना पड़ा.

पटना
पटना

By

Published : Nov 27, 2020, 10:14 PM IST

पटना:पीएमसीएच में आए दिन लापरवाही की घटनाएं सामने आती रहती हैं. शुक्रवार को एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एर व्यक्ति का पैर टूट गया था. उसे परिजन ठेले पर लादकर पीएमसीएस पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे तुंरत भर्ती लेने के बदले कई घंटे तक ठेले पर ही छोड़ दिया और मरीज दर्द से कराहता रहा.

मरीज रमेश साहू ने बताया कि वह सुबह से ही ठेले पर लेटा है. ओपीडी में जब डॉक्टर ने देखकर बताया कि उनका बाएं पैर का कुल्हा पूरी तरह टूट चुका है और सर्जरी करनी पड़ेगी. कमर के पास रॉड लगेगा. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बेड के लिए दोपहर 2 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा. मरीज ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए ठेले से आए हैं.

देखें वीडियो

अस्पताल में बेड का अभाव
बता दें कि पीएमसीएच को गरीबों का अस्पताल बताया जाता है. अस्पताल को कई जगहों से फंड भी आते हैं. फिर भी मरीजों को बेड के अभाव में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details