पटनाः कोरोना अब तक पूरे विश्व के लिए एक अबूझ पहेली बना हुआ है. आए दिन इसके नए दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. कोरोना से ठीक होने के बाद अब मरीज इसके साइड इफेक्ट के तहत होने वाली बीमारियों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. अधिकांश मरीजों में सांस लेने की तकलीफ बनी रह रही है और उनमें लंग्स फाइब्रोसिस की बीमारी पाई जा रही है.
फेफड़े में इंफेक्शन
बिहार का पहला कोविड-19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल एनएमसीएच के कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों में कुछ दिनों के बाद कई प्रॉब्लम सामने आ रहे हैं. यह चिंता की विषय है. उन्होंने बताया कि रिकवर हुए मरीजों के फेफड़े में इंफेक्शन रह जा रहा है.
निमोनिया की शिकायत
डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रिकवर हुए मरीजों के फेफड़े के इंफेक्शन को मेडिकल टर्म में लंग्स फाइब्रोसिस कहते हैं. उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के मरीज या अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों में यह समस्या ज्यादा देखी जा रही है. डॉ अजय ने बताया कि निमोनिया की शिकायत 28 से 30 दिनों में ठीक हो जाती है, लेकिन कोरोना से ठीक हुए मरीजों के फेफड़े में इन्फेक्शन कई दिनों तक रह जा रहा है.
इस्तेमाल की जा रही फाइब्रोसिस की दवा
एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कुछ दवाइयां अभी आई है जो फाइब्रोसिस में यूज की जाती हैं. उसे अभी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अभी तक मेडिकल टीम इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि सभी पेशेंट को यह दवाई दी जा सकती है या नहीं.