पटना:पटना में डेंगू का डंक (Dengue In Patna) थम नहीं रहा है और नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसमें डेंगू से महिला की मौत की खबर आ रही है. नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां बीते 24 घंटे में 111 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या पटना में 2000 के पार कर गई है. यहां अभी तक 21 से 30 साल के लोगों में करीब 720 डेंगू के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 10 साल से कम उम्र के 91 बच्चे डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं 11 से 20 साल की उम्र के कुल 535 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. जानकारी के मुताबिक नए आंकड़ों में डेंगू की चपेट में ज्यादा युवा मिल रहे हैं. पटना में डेंगू मरीजों की सबसे अधिक संख्या गायघाट, अगम कुआं, खाजेकलां क्षेत्र में है. बताया जाता है कि यह राजधानी में डेंगू से पहली मौत हुई है.
पढ़ें-पटना के आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल में शुरू हुई किट के माध्यम से डेंगू की जांच प्रक्रिया
पटना में डेंगू की संख्या में इजाफा: बताया जाता है कि बीते सोमवार की देर रात पटना में डेंगू पीड़ित कुम्हरार की महिला सुषमा देवी (45 साल) की मौत हुई है. महिला के परिजनों ने बताया कि डेंगू होने के बाद महिला का प्लेटलेट्स तीस हजार पर आ गया था. महिला को बुखार समेत अन्य परेशानी होने पर परिजनों ने चार अक्टूबर को पटना के कुरुक्षेत्र अस्पताल में भर्ती कराया.