पटनाःदेश में जारी लॉक डाउन के दौरान राजधानी के अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा बंद है. वहीं, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इमरजेंसी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होने के कारण इलाज करवाने आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. राज्य के विभिन्न जिलों से मरीज इलाज करवाने आईजीएमएस पहुंच रहे हैं.
IGIMS इमरजेंसी वार्ड में पहुंच रहे हैं कई जिलों के मरीज, 24 घंटे इलाज की है सुविधा - bihar corona news
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भी इमरजेंसी सुविधा बंद कर दी गई थी. जिसे एक सप्ताह पहले ही लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है.
24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध
बता दें कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भी इमरजेंसी सुविधा बंद कर दी गई थी. जिसे एक सप्ताह पहले ही लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. अब गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों को खास सुविधा देकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. यहां 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं.
इमरजेंसी सेवा से लोगों को फायदा
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अभी भी ओपीडी सुविधा बंद है लेकिन इमरजेंसी सुविधा शुरू कर दी गई है. इसका फायदा गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को मिल रहा है. मरीजों ने बताया कि राज्य के अधिकतर प्राइवेट अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है. ऐसे में यहां इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होने से लोगों को काफी सुविधा हो रही है.