पटनाः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर आज पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस दौरान पीएमसीएच के सभी ओपीडी से डॉक्टर नदारद हैं. जबकि यहां पहुंचे मरीज हाथ में पर्ची लिए डॉक्टर को दिखाने के इंतजार में घूम रहे हैं.
मरीजों का कहना है कि उन्हें मालूम नहीं था कि आज डॉक्टरों की हड़ताल है. जब वो पर्ची कटा रहे थे उस वक्त भी किसी कर्मचारी ने नहीं बताया कि आज डॉक्टर नहीं बैठेंगे. वो लोग काफी दूर से आए हैं और अब बिना दिखाए वापस लौटना पड़ रहा है. डॉक्टरों का काफी देर इंतजार किया, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं दिखाई दिए.
हड़ताल में आईएमए के साथ दूसरे संगठन भी शामिल
बता दें कि देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज और उनके परिजनों पर असर पड़ रहा है. पीएमसीएच में डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. आईएमए का दावा है कि इस आंदोलन में आईएमए के साथ कई दूसरे संगठन भी शामिल हो रहे हैं. आईएमए ने कहा है कि सीसीआईएम की अधिसूचना और नीति आयोग की ओर से चार समितियों के गठन से सिर्फ मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा. एसोसिएशन ने अधिसूचना वापस लेने और नीति आयोग की ओर से गठित समितियों को रद्द करने की मांग की है.