बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार वालों से कौन सा बदला ले रहे केजरीवाल? दिल्ली AIIMS के बाहर 8 महीने से ठोकर खा रहा सुरेश

बिहार से सैकड़ों किलोमीटर दूर इलाज करवाने दिल्ली आए सुरेश शर्मा को आज दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. ईटीवी भारत ने उनसे बात कर पूरा मामला जाना. सुरेश ने बताया कि वो कुल 8 महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Aug 28, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे. एक बयान में केजरीवाल ने यहां तक कह दिया था कि लोग बिहार से भी इलाज करवाने दिल्ली आते हैं और लौट जाते हैं, क्योंकि दिल्ली में उन्हें मुफ्त में इलाज मिलता है. चुनाव से कुछ महीने बाद दिल्ली एम्स के बाहर से आई कुछ तस्वीरें, कुछ ऐसा बयां कर रही हैं, जिसे देख सबका दिल सिहर उठेगा.

बिहार से दिल्ली के AIIMS में अपना इलाज करवाने आए सुरेश शर्मा अपनी बीवी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. महीने भर से ज्यादा फुटपाथ पर रह रहे सुरेश शर्मा का कहना है कि उनका सामान तक चोरी हो गया है. इस वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सुरेश शर्मा की पत्नी का कहना है कि गेस्ट्रो के डॉक्टर से भी चेकअप करवाना है, लेकिन डॉक्टर दो माह बाद की तारीख दे रहे हैं. ऐसे में यहीं फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं.

देखें दिल्ली से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किडनी की समस्या में जूझ रहे सुरेश
दरअसल, बिहार के सुरेश शर्मा किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. वह बिहार से राजधानी दिल्ली AIIMS में किडनी का इलाज करवाने तो आ गए, लेकिन अब अपनी पत्नी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. इनके के पास ना तो खाने की कोई व्यवस्था है और ना ही रहने की. ऐसे में बीमारी के साथ फुटपाथ पर रहकर जैसे-तैसे अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. सुरेश की मानें, तो वो 8 महीने से फुटपाथ पर ठोकर खा रहा है. लंगर के भरोसे जिंदा है. एक बेटा और पत्नी भी साथ में हैं.

दावों की खुली पोल
आलम ये है कि बिहार से सैकड़ों किलोमीटर दूर इलाज करवाने दिल्ली आए सुरेश शर्मा को आज दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. ईटीवी भारत ने उनसे बात कर पूरा मामला जाना. सुरेश शर्मा का मामला देखने के बाद केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. केजरीवाल सरकार हर जरूरतमंद लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की बात कर रही है, लेकिन दावे के उलट सुरेश जैसे मजबूर लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.

सुरेश शर्मा और उनकी पत्नी को कभी फुटपाथ तो कभी सड़क पर रहकर अपना गुजर-बसर करना पड़ता है. सुरेश शर्मा ने बताया वह पिछले एक महीने से फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं. उनका आधे से ज्यादा समान चोरी हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details