पटनाःकोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आने के बाद भी अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर करने और बेडों की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्समें स्वास्थ्य विभाग ने 110 बेड का अस्थाई हॉस्पिटल बनाया गया है. इस अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेडों को बढ़ाकर इसकी क्षमता 210 बेड की बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ेंःपाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी करा सकते हैं COVID का इलाज, 110 बेडों का अस्थाई अस्पताल शुरू
'बिहार में स्थिति बिगड़ने के आसार'
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में कार्यरत डॉ. रवि कांत ने कहा कि कोरोना का पीक अभी टला नहीं है. दूसरे राज्यों में अभी भी रोज 50 हजार के करीब मामले मिल रहे हैं. बिहार में कोरोना के कारण स्थिति अभी बिगड़ने के आसार हैं. सरकार एहतियात को लेकर भरसक प्रयास कर रही है. लिहाजा समय रहते पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बने अस्थाई अस्पताल में 100 बेडों की क्षमता और बढ़ाई जाएगी.
इसे भी पढ़ेंःआसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
कोरोना की तीसरी लहर बाकी
डॉ. रवि कांत ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अभी बाकी है. हर उम्र वर्ग के लोग संक्रमित हो रहे हैं. स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां जरूरी है. वहीं उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. बिना डॉक्टरों के सलाह से दवाओं के सेवन को उन्होंने घातक बताया है.