पटना: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है. जिसे लेकर बाजारों में धुम मची हुई है. छठ महापर्व को लेकर बिहार में आम से लेकर खास सभी लोग उत्साहित हैं. ऐसे में पाटलिपुत्रा से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी छठ के रंग में रंगे नजर आए. छठ महापर्व को लेकर सांसद रामकृपाल यादव (Pataliputra MP Ramkripal Yadav) आज दानापुर सगुना पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-छठ पूजा 2022ः आज से होगी 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत, छठ के दूसरे दिन जानें खरना की पूरी विधि
सांसद ने किया प्रसाद का वितरण:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रसाद वितरण किया जा रहा हैं. जहाँ दानापुर सगुना मोड़ के पास समाजसेवी शंकर सिंह के द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर पाटलिपुत्रा सांसद राम कृपाल यादव ने छठ व्रतियों को प्रसाद वितरण किया. सांसद ने सैकड़ों छठ व्रतियों को प्रलाद से भरा सुप वितरित किया. इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहें. छठ के मौके पर पाटलिपुत्रा सांसद ने लोगों शुभकामनाएं भी दी है.
आज है महापर्व का दूसरा दिन:चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आज दूसरा दिन है. जिसे खरना के नाम से जाना जाता है. खरना का तात्पर्य शुद्धिकरण से है. छठ का व्रत करने वाले व्रती नहाय-खाय के दौरान पूरा दिन उपवास रखकर केवल एक ही समय भोजन ग्रहण करती है. ताकि शरीर से लेकर मन तक की शुद्धि हो सके. इसकी पूर्णता अगले दिन यानी खरना वाले दिन होती है. इस दिन व्रती साफ मन से अपने कुलदेवता और छठी माई की पूजा करके उन्हें गुड़ से बनी खीर का प्रसाद, ठेकुआ (घी, आटे से बना प्रसाद) चढ़ाती हैं. आज के दिन शाम होने पर गन्ने का जूस या गुड़ के चावल या गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर बांटा जाता है. प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें-छठ पर टूटी धर्मों की दीवारः जानिए पूजा को लेकर भागलपुर की मुस्लिम महिलाओं ने क्यों त्यागा मांसाहार