पटना:सांसद पशुपति पारस (Pashupati Paras) को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. चुनाव प्रभारी सूरजभान सिंहकी निगरानी में हुए चुनाव में वे निर्विरोध चुने गए हैं. हालांकि पारस का अध्यक्ष बनना पहले से ही तय माना जा रहा था. क्योंकि चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुट का कोई सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ था.
निर्विरोध निर्वाचन के लिए पशुपति पारस ने सभी नेताओं का आभार जताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि दल को आगे ले जाएं और रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करें. मेरी पूरी कोशिश होगी कि पार्टी को देश में तमाम राज्यों में विस्तार दूंगा.
ये भी पढ़ें-लोजपा सांसद को हनी ट्रैप में फंसाया, मांगे 1 करोड़ रुपये
'गलती हुई तो माफ कर दें'
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पारस ने कहा कि अगर उनकी वजह से किसी का दिल दुखा हो तो वे सभी से माफी मांगते हैं. साथ ही तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी पुराने लोग पार्टी में लौट आएं. मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि पार्टी में कोई मतभेद या कलह नहीं. क्योंकि अगर अंतर्कलह होता तो जाहिर तौर पर मैं निर्विरोध अध्यक्ष नहीं बनता.
'कमजोर का साथ देना भैया से सीखा'
इस दौरान पारस ने पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को याद किया और कहा- "बड़े भैया अक्सर कहते थे, जब 'गरीब-अमीर में लड़ाई' हो तो 'गरीब' का साथ दो. 'औरत और मर्द' में लड़ाई तो 'महिला' का साथ दो और अगर 'बहुसंख्यक' (हिंदू) और 'अकलियत' (मुस्लिम) में लड़ाई हो तो 'अकलियत' का साथ देना चाहिए."
'भतीजा तानाशाह हो तो चाचा क्या करे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों पर पशुपति थोड़े असहज दिखे. उनसे पूछा गया कि क्या रामविलास पासवान ने कभी नहीं बताया कि जब चाचा और भतीजा में झगड़ा हो जाए तो क्या करना चाहिए? इस सवाल पर वो भड़क गए. उन्होंने सवाल को ही गलत बता दिया, साथ ही कहा- "अगर भतीजा तानाशाह हो जाता है तो ऐसा कदम उठाना जरूरी हो जाता है."
अब मैं ही हूं अध्यक्ष- पारस
पशुपति ने चिराग पासवान पासवान के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें चिराग ने कहा था कि वे ही आजीवन अध्यक्ष रहेंगे, ये चुनाव असांवैधानिक है. पारस ने कहा- डेमोक्रेसी में कोई व्यक्ति भला कैसे जीवन भर पद पर बना रह सकता है. मेरा निर्वाचन एलजेपी के संविधान के अनुसार ही हुआ है.
'एक व्यक्ति एक पद' पर सफाई
वहीं, 'एक व्यक्ति एक पद' से जुड़े सवाल पर पारस ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि दलित सेना का अध्यक्ष जरूर हूं, लेकिन वह एक सामाजिक संगठन है. साथ ही कहा कि अगर भविष्य में केंद्रीय मंत्री बनूंगा तो संसदीय दल के नेता पद से इस्तीफा दे दूंगा और किसी दूसरे साथी को उसका जिम्मा सौंप दूंगा.