बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पशुपति पारस- 'भतीजा तानाशाह हो जाए तो चाचा क्या करेगा' - पटना

पशुपति पारस को चिराग पासवान की जगह एलजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. पारस गुट की ओर से बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उन्हें निर्विरोध चुना गया है. प्रिंस राज बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपना समर्थन पारस को लिखित रूप से दिया है.

पशुपति पारस
पशुपति पारस

By

Published : Jun 17, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:17 PM IST

पटना:सांसद पशुपति पारस (Pashupati Paras) को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. चुनाव प्रभारी सूरजभान सिंहकी निगरानी में हुए चुनाव में वे निर्विरोध चुने गए हैं. हालांकि पारस का अध्यक्ष बनना पहले से ही तय माना जा रहा था. क्योंकि चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुट का कोई सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ था.

निर्विरोध निर्वाचन के लिए पशुपति पारस ने सभी नेताओं का आभार जताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि दल को आगे ले जाएं और रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करें. मेरी पूरी कोशिश होगी कि पार्टी को देश में तमाम राज्यों में विस्तार दूंगा.

ये भी पढ़ें-लोजपा सांसद को हनी ट्रैप में फंसाया, मांगे 1 करोड़ रुपये

'गलती हुई तो माफ कर दें'
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पारस ने कहा कि अगर उनकी वजह से किसी का दिल दुखा हो तो वे सभी से माफी मांगते हैं. साथ ही तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी पुराने लोग पार्टी में लौट आएं. मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि पार्टी में कोई मतभेद या कलह नहीं. क्योंकि अगर अंतर्कलह होता तो जाहिर तौर पर मैं निर्विरोध अध्यक्ष नहीं बनता.

'कमजोर का साथ देना भैया से सीखा'
इस दौरान पारस ने पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को याद किया और कहा- "बड़े भैया अक्सर कहते थे, जब 'गरीब-अमीर में लड़ाई' हो तो 'गरीब' का साथ दो. 'औरत और मर्द' में लड़ाई तो 'महिला' का साथ दो और अगर 'बहुसंख्यक' (हिंदू) और 'अकलियत' (मुस्लिम) में लड़ाई हो तो 'अकलियत' का साथ देना चाहिए."

चिराग पर पशुपति का बयान

'भतीजा तानाशाह हो तो चाचा क्या करे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों पर पशुपति थोड़े असहज दिखे. उनसे पूछा गया कि क्या रामविलास पासवान ने कभी नहीं बताया कि जब चाचा और भतीजा में झगड़ा हो जाए तो क्या करना चाहिए? इस सवाल पर वो भड़क गए. उन्होंने सवाल को ही गलत बता दिया, साथ ही कहा- "अगर भतीजा तानाशाह हो जाता है तो ऐसा कदम उठाना जरूरी हो जाता है."

अब मैं ही हूं अध्यक्ष- पारस
पशुपति ने चिराग पासवान पासवान के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें चिराग ने कहा था कि वे ही आजीवन अध्यक्ष रहेंगे, ये चुनाव असांवैधानिक है. पारस ने कहा- डेमोक्रेसी में कोई व्यक्ति भला कैसे जीवन भर पद पर बना रह सकता है. मेरा निर्वाचन एलजेपी के संविधान के अनुसार ही हुआ है.

एलजेपी संविधान पर बयान

'एक व्यक्ति एक पद' पर सफाई
वहीं, 'एक व्यक्ति एक पद' से जुड़े सवाल पर पारस ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि दलित सेना का अध्यक्ष जरूर हूं, लेकिन वह एक सामाजिक संगठन है. साथ ही कहा कि अगर भविष्य में केंद्रीय मंत्री बनूंगा तो संसदीय दल के नेता पद से इस्तीफा दे दूंगा और किसी दूसरे साथी को उसका जिम्मा सौंप दूंगा.

'एक व्यक्ति एक पद' पर दी सफाई

इस दौरान पत्रकारों ने जब उनके एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय दल के नेता यानी एक साथ दो पर रहने को लेकर सवाल पूछा तो वे बिदक गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की समाप्ति की घोषणा कर निकल गए.

अपनी ही बात में घिरे पारस
यहां याद दिलाना जरूरी है कि कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान को पहले संसदीय दल का नेता और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इसी तर्क के साथ हटाया गया था कि पार्टी में 'एक व्यक्ति, एक पद' के तहत ऐसा किया गया है. खुद पारस ने तमाम इंटरव्यूह में इसका जिक्र किया. मगर अब वे खुद दो बड़े पद पर हैं, इसके अलावे दलित सेना के भी अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक सिक्के के दो पहलू: UP में पड़ा था भतीजा भारी, बिहार में चाचा ने दे दी पटखनी

सिंगल नोमिनेशन मिला- सूरजभान
इससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी सूरजभान सिंह ने पशुपति पारस के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मेरे पास सिंगर नोमिनेशन आया था. पारस जी के अलावे किसी ने भी दावा किया, लिहाजा वे ही अब पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

संसदीय दल के भी नेता हैं पारस
आपको बताएं कि पिछले रविवार को पशुपति पारस की अगुवाई में एलजेपी के 5 सांसदों ने बगावत कर दी. अगले रोज सभी ने मिलकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पशुपति को संसदीय दल के नेता बनाने के लिए पत्र सौंपा. जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें मान्यता दे दी.

कौन-कौन हैं पारस के साथ?
चिराग से अलग होने वालों में चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज के अलावे चंदन कुमार सिंह, वीणा देवी और सांसद महबूब अली कैसर शामिल हैं. इसके अलावे पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रवक्ता रहे श्रवण कुमार और दलित सेना के कई बड़े नेता पारस के साथ हैं.

ये भी पढ़ें- चिराग के लिए साधु पासवान ने पी लिया जहर का घूंट, बोलें - मैं बनूंगा उनका हनुमान

कौन हैं पशुपति पारस?
पशुपति पारस हाजीपुर से एलजेपी के टिकट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद बने हैं. 64 वर्षीय पारस इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वे एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details