पटना:लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. पैदल, साइकिल, बाइक, बस, ट्रक, ट्रेनों के जरिए प्रवासी अपने-अपने राज्य को लौट रहे हैं. इस दौरान काफी संख्या में प्रवासी अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.
Lockdown में सड़क हादसाः घर लौट रहे मजदूरों पर मौत का कहर, अब तक कई लोगों ने गंवाई जान - death of workers during returning home
लॉकडाउन के बाद से मजदूरों की कमाई पूरी तरह बंद हो गयी और देश की एक बड़ी आबादी अचानक से मोहताज हो गयी. इनमें ऐसे भी लोग हैं, जो सालों से दूसरे शहरों में रह रहे थे और घर नहीं आये थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद वे भी घरों को लौट रहे हैं.
आइये जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों की रिपोर्ट, कि कहां-कहां हादसे हुए और किन जगहों पर कितने प्रवासियों की जान गई.
- 19 मई: बिहार के भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई.
- 18 मई: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में बबुरा गांव के निकट आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर एक प्रवासी मजदूर की तबियत खराब हो जाने से मौत हो गयी.
- 16 मई: शनिवार के अहले सुबह यूपी के ओरैया में हुई दुर्घटना में बिहार के गया जिले के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी. इस घटना में दो व्यक्ति घायल भी हुए.
- 15 मई: औरंगाबाद के कैमूर में रहने वाले एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसमें पांच मजदूर घायल हुए थे. जबकि विद्यापतिनगर में एक प्रवासी मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी.
- 14 मई : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के छह मजदूरों की मौत हो गयी थी. ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहनेवाले थे और हरियाणा से पैदल ही अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थे. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां पैदल अपने गांव जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया था.
- 14 मई: समस्तीपुर के उजियारपुर में ट्रक की टक्कर से दो श्रमिकों की मौत हो गई. इस घटना में 12 मजदूर घायल हो गए.
- 14 मई: कटिहार में क्वारेंटाइन सेंटर से भागने के क्रम में एक प्रवासी की मौत हो गई.
- 13 मई-: गोपालगंज जिले के सिंधवलिया में एक ट्रक की छत पर बैठे दो श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
- 12 मई: भोजपुर के पीरो में प्रवासी की मौत क्वारेंटिन सेंटर में सांप के डसने से हो गयी.
सेव लाइफ फाउंडेशन रिपोर्ट : 158 प्रवासी मजदूरों की जानें गई
वहीं देश में सड़क हादसों में कमी लाने पर काम कर रहे संगठन सेव लाइफ फाउंडेशन की माने तो 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 18 मई सुबह 11 बजे तक लगभग 1,236 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 423 लोगों की मौत हुई है और 833 लोग घायल हुए. इनमें से अपने घरों को लौट रहे 158 प्रवासी की मौत हो गई, इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में 607 प्रवासी घायल हुए है.