पटनाः ''बहुत कमाते हो, पैसा ज्यादा हो गया है. चाहते हैं कम कर दें इसलिए दस लाख रुपये हम लेंगे, तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं.. तुम कब ऑफिस जाते हो सब जानते हैं... पुलिस को खबर किये तो पूरा मैगजीन खाली कर देंगे...'' ये मजमून है उस धमकी भरे पत्र का जो पटना के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी सचिन (Regional Passport Officer Sachin Kumar) कुमार को मिला है. पत्र के जरिए किसी शातिर बदमाश ने उनसे दस लाख रुपये की डिमांड की है, साथ ही ये भी कहा कि अगर पुलिस को खबर हुई तो जान से हाथ धो बैठैंगे.
'पुलिस को खबर किये तो पूरा मैगजीन खाली कर दूंगा..' पटना के पासपोर्ट अधिकारी को मिली धमकी - रीजनल पासपोर्ट अधिकारी सचिन कुमार
पटना के एक पासपोर्ट अधिकारी (Passport Officer Threat To Kill In Patna) को जान से मारने की धमकी मिली है. अधिकारी को भेजे गए धमकी भरे पत्र का मजमून ऐसा है, जिसे पढ़कर आप भी समझ सकते हैं, ये कोई शातिर क्रिमनल है. जो बड़े ही नाटकीय अंदाज में घटना को अंजाम देना चाहता है.
पासपोर्ट ऑफिस, पटना
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिसः धमकी भरा लेटर पासपोर्ट अधिकारी सचिन कुमार को घर की बालकनी में लिफाफे के अंदर मिला. लेटर पढ़कर पूरा परिवार दहशत में आ गया. हालाकि हिम्मत करके उन्होंने इसकी जानकारी दीघा थाने को दी और एफआईआर दर्ज कराई. पासपोर्ट अधिकारी पटना के दीघा इलाके में रहते हैं. फिलहाल एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.