बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पासपोर्ट को लेकर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिए दलालों से बचने की अपील

पटना में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता (Awareness Through Street Plays) अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को बताया जा रहा है कि पासपोर्ट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. इस मौके पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशि बहल पांडे ने कहा कि जब भी पासपोर्ट बनाने की जरूरत पड़े तो ऑनलाइन आवेदन करें. इसके लिए मात्र 15 सौ रुपए ही शुल्क लगता है.

पासपोर्ट को लेकर जागरूकता अभियान
पासपोर्ट को लेकर जागरूकता अभियान

By

Published : Feb 13, 2022, 4:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना में विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पासपोर्ट को लेकर जागरूकता अभियान (Passport Awareness Campaign) चलाया गया है. इस अभियान के तहत दो जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता (Awareness Through Street Plays) पर जोर दिया गया है. लोगों को यह बताया गया कि पासपोर्ट बनवाना काफी सरल है. कहीं न कहीं वह दलालों और बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ें.

ये भी पढ़ें: पासपोर्ट बनवाना हुआ अब और भी आसान, बिहार में महज 7 दिनों में हो रहा ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन

पटना के इको पार्क और पटना जू के सामने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसको बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने देखा और पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को भी समझा. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को बताया गया कि पासपोर्ट का आवेदन ऑनलाइन करें और इसमें जो राशि लगती है, पासपोर्ट बनाने का उतना ही भुगतान करें.

नुक्कड़ नाटक के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशि बहल पांडे ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. इस दौरान पासपोर्ट बनाने को लेकर हम लोग जागरुकता अभियान चला रहे हैं. आज पटना में भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के जिस जिले में ज्यादा पासपोर्ट बनते हैं, वहां भी इस तरह का नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. सिवान और गोपालगंज में हम लोग नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को यह बताएंगे कि पासपोर्ट बनाने के लिए वह दलाल या बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ें.

ताविशि बहल पांडे ने बताया कि ऑनलाइन पासपोर्ट का अप्लाई करें और जो सही डॉक्यूमेंट है, उसे पास में रखें. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनाना मुश्किल काम नहीं है. इसको लेकर ही हम लोगों ने जागरूकता अभियान की शुरूआत की है. हम लोगों से अपील करते हैं कि कभी भी जब उन्हें पासपोर्ट बनाने की जरूरत पड़े तो वह ऑनलाइन आवेदन करें. इसके लिए मात्र 15 सौ रुपए ही शुल्क लगता है. किसी भी दलाल और बिचौलियों के चक्कर में वह नहीं पड़ें.

ये भी पढ़ें: बिहार में सिवान के लोग सबसे ज्यादा जा रहे 'परदेस', पासपोर्ट बनवाने में हैं सबसे आगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details