अररिया: इंसान के अंदर काम करने का जज्बा हो तो वो बड़ी से बड़ी बाधा को यूं ही लांघ जाता है. अररिया की एक एएनएम कुछ-कुछ ऐसा ही रोजाना करती हैं. उनके जुनून के आगे नदी की धारा भी मुश्किलें खड़ी नहीं कर पातीं. वो रोजाना बकरा नदी को पार कर अपने काम को पूरी ईमानदारी और शिद्दत से करती हैं. बता दें कि एएनएम का नाम नीलम कुमारी (ANM Neelam Kumari) है जो कि जोकीहाट प्रखंड के मटियारी पंचायत के रहिकपुर HSC में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें-पटना की छात्रा आध्या ने किया कमाल, 200 पन्नों का लिखा नोवेल 'The Only Heiress'
काम के प्रति निष्ठा ने बनाया प्रेरणास्रोत: ANM नीलम कुमारी के पास वैक्सीनेशन, गर्भवती माता और बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी है. ड्यूटी को लेकर वो अपने क्षेत्र में हमेशा चर्चा का विषय बनी रही हैं. कमर भर पानी में घुसकर रोजाना लोगों को वैक्सीनेशन और अन्य मेडिकल सुविधाएं देने के लिए उनके घर तक पहुंचती हैं. ऐसा एक दो दिन नहीं समर्पित रूप से अपनी सेवा को अंजाम देतीं हैं. उनके सेवा भाव को देखकर ग्रामीण भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रहते. एक ग्रामीण ने बताया कि एएनएम नीलम कुमार अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद ईमानदार हैं. चाहे कड़ाके की धूप हो या मूसलाधार बारिश अपनी ड्यूटी करने से वो पीछे नहीं हटतीं. लोग उनके काम को देखकर उनसे प्रेरणा लेते हैं.
'प्रोत्साहन मिलने से बढ़ता है उत्साह': एएनएम नीलम कुमारी ने बताया कि जोकीहाट के स्वास्थ्य सेंटर रहिकपुर एचएससी में कार्य करती हैं. वहां, माता व बच्चों के लिए अपना कार्य करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि पंचायत का हिस्सा बड़हुआ बकरा नदी के दूसरी ओर है. जब पानी अधिक होता है तो वैक्सीनेशन या दूसरे काम के लिए नाव के सहारे जाना पड़ता है. लेकिन जैसे-जैसे बकरा नदी में पानी कम होता जाता है, वैसे-वैसे नाम नाव का परिचालन लगभग बंद हो जाता है. ऐसे में हम पर वैक्सीनेशन करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसलिए बकरा नदी में कमर तक पानी में ही चलकर दूसरी ओर जाना पड़ता है. यह काम आसान नहीं है. क्योंकि नदी पार करने के समय पूरा कपड़ा लगभग भीग चुका होता है और भीगे कपड़े में ड्यूटी करनी पड़ती है.