पटना:बिहार के तारेगना रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान वाले समय सारणी से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है. इस समय सारणी वाले चार्ट पर कई ट्रेनों के नंबर भी गलत दर्शाए गए हैं. इसके अलावे ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के टाइमिंग भी बहुत जगहों पर गलत दिखाई गई है. इस मामले को लेकर पूर्व मध्य रेलवे संभाग को सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों ने अपनी परेशानी बताई इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम ने तत्काल ही नए समय सारणी लगाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
गलत समय सारणी से परेशान लोग:पटना गया रेलखंड में इन दिनों ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री परेशान हैं. दरअसल तारेगना रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान और गाड़ियों के नंबर गलत लगा दिया गया है. इसी के लिए यात्रियों के बीच कई तरह की परेशानियों हो गई है.
सोशल मीड़िया के माध्यम से शिकायत:यहां से गुजरने वाले कई एक्सप्रेस ट्रेन और मेमू ट्रेनों का नंबर अप लाइन में ठीक है जबकि डाउन में उसे गलत दिखाया गया है. मसौढ़ी के युवा समाजसेवी राणा लखन सिंह चंदेल ने रेलवे मंत्रालय को शिकायत की जिसपर दानापुर मंडल की ओर से अविलंब ठीक कराने का आश्वासन दिया गया है.
शिकायत के बाद निदान का आश्वासन:पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान की समय सारणी और गाड़ियों के नंबर को गलत लिखे जाने के कारण यात्रियों के बीच कई तरह की परेशानियां है. इस मामले को रेल मंत्री और रेल विभाग के बड़े अधिकारियों कों लोगों ने व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से शिकायत की है.