बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद से यात्री परेशान, वाहन नहीं मिलने के चलते पटना एयरपोर्ट पर फंसे लोग - Bharat Bandh

पटना एयरपोर्ट पर भारत बंद (Bharat Bandh Against Agneepath Scheme) के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. घंटों से यात्री एयरपोर्ट पर अपने गंतव्य तक जाने के लिए गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन गाड़ी नहीं मिल रही है. अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का बिहार में भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

Bharat Bandh Against Agneepath Scheme
Bharat Bandh Against Agneepath Scheme

By

Published : Jun 20, 2022, 1:43 PM IST

पटना:अग्निपथ योजना के विरोध (Agneepath Protest) में आज भारत बंद (Bharat Bandh) है और इसका असर पटना एयरपोर्ट (Protest Against Agneepath Scheme In Bihar) पर भी देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में अन्य शहर से यात्री पहुंच रहे हैं. यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों पर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर


बंद से यात्री परेशान: कई ऐसी यात्री पटना एयरपोर्ट पर हैं जिन्हें गंतव्य स्थान जाने के लिए सवारी नहीं मिल रही है. पटना एयरपोर्ट से चलने वाली ओला उबर की आज भारत बंद के कारण बुकिंग नहीं हो रही है. कुछ यात्रियों को रिसीव करने के लिए उनके घरों से निजी गाड़ियां एयरपोर्ट के लिए चली तो थी लेकिन पहुंच नहीं सकी है. दरअसल रास्ते में ही गाड़ियों को रोका गया है. निश्चित तौर पर भारत बंद के कारण पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

"पहले ट्रेन का टिकट बुक किया था. ट्रेन कैंसिल हो गयी, जरूरी काम था इसीलिए फ्लाइट से पटना और पटना आने के बाद सिवान जाना है. कहीं कोई सवारी नहीं मिल रही है. काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पता नहीं कि हम क्या करें और कैसे अपने घर पहुंचे."-प्रदीप कुमार, यात्री

भारत बंद को लेकर बिहार में अलर्ट:भारत बंद को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है. गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. संवेदनशील स्थानों पर खास नजर रखने और उपद्रवियों के खिलाफ कठोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कई जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. हालांकि बंद का बिहार में बहुत अधिक असर नहीं दिख रहा है. दुकानें जरूर बंद हैं लेकिन सड़कों पर लोगों का आना-जाना जारी है.



क्या है अग्निपथ योजना: भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है. वहीं, गुरुवार को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अभ्यर्थियों की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. ये स्पष्ट किया गया है कि ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की आयु निर्धारित की थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details