पटना:पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई (SpiceJet aircraft engine fire at Patna airport). जिसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 185 यात्री सवार थे, जो दिल्ली जा रहे थे. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. सुरक्षित पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने भगवान को शुक्रिया अदा किया. सभी यात्री काफी डरे सहमे थे. यात्रियों का कहना था कि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया. जिसके चलते यात्रियों की जान बच गयी.
ये भी पढ़ें-उड़ान भरते ही पक्षी के टकराने से स्पाइसजेट विमान में लगी आग, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
यात्रियों में दिखा डर: एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने के बाद सभी यात्री बाहर निकले. यात्री काफी डरे और सहमे हुए थे. जिस प्रकार से जान बची वह ऊपरवाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं."हम काफी डर गए थे लेकिन भगवान ने जान बचा लिया."-कविता, यात्री
"वही अशोक प्रसाद का कहना है कि "विमान जब पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरा, उसके 10 से 15 मिनट बाद अचानक से अनाउंस किया गया कि विमान में आग लग गई है. जो जहां है वहां सुरक्षा बेल्ट बांध लें. हम लोग घबरा गए थे, लेकिन सूझबूझ से हम लोगों को फिर से पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाया गया. सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. पायलट और केबिन क्रू के मेंबर को हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने ऐसा कर दिखाया."-अशोक प्रसाद, यात्री