पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लेकिन संक्रमण की दर लगातार घट रही है और अब लोग बिहार से बाहर अपने रोजी रोजगार के लिए भी जाने लगे हैं. पिछले महीने पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की कमी के कारण लगातार विमानों को रद्द किया जा रहा था. लेकिन अब स्थिति कुछ बदली है और एयरपोर्ट से जानेवाले अधिकांश विमानों का परिचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन शुरू
8 जोड़ी विमानों को रद्द करने की सूचना
सोमवार को भी 13 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया था. लेकिन आज अभी तक मात्र 8 जोड़ी विमानों को ही रद्द करने की सूचना है. निश्चित तौर पर आज पटना एयरपोर्ट से 4 हजार से ज्यादा यात्री ने अन्य शहर जाने को टिकट बुक किया है. जो कोरोना संक्रमण काल मे पहले से ज्यादा है. पिछले सप्ताह अमूमन 1000 से 1300 लोग ही पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे थे.
बढ़ रही यात्रियों की संख्या
बता दें कि समर शेड्यूल जो पटना एयरपोर्ट का जारी किया गया है. उसमें भी विमानों की संख्या पहले के तरह 48 जोड़ी विमानों का ही रखा गया है. जिस तरह यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उम्मीद है कि विमानन कंपनियों को अब अपनी उड़ान रद्द नहीं करना पड़ेगा.