बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: पटना एयरपोर्ट से दूसरे शहर जानेवाले यात्रियों की संख्या हुई कम - lockdown in bihar

बिहार में लगे लॉकडाउन के कारण पटना से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों की संख्या घट गई है. कई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : May 8, 2021, 2:50 PM IST

पटना : कोरोना संक्रमण काल में भी पटना एयरपोर्ट से लगातार विमानों का परिचालन किया जा रहा है. दूसरे शहरों से भी यात्री पटना पहुंच रहे हैं, लेकिन पटना से जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार कम होती चली जा रही है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है और इसका असर पटना से उड़ान भड़ने वाली उड़ानों पर देखा जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से जाने वाले यात्री लगातार इस समय यात्रा करने से परहेज करते नजर आ रहे हैं और दूसरे शहर जाने वाले यात्री अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :भागलपुर: लॉकडाउन में धंधा ठप है, यहां फ्री में खाना मिलता है तो चले आते हैं

50 से 60 प्रतिशत यात्रियों ने टिकट कैंसिल करवाया
निजी विमान कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार पिछले तीन दिनों में लगभग 50 से 60 प्रतिशत लोगों ने अपना टिकट कैंसिल करवाया है. सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र और पंजाब जाने वाले विमानों के टिकट कैंसिल हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ दिल्ली जानेवाले विमानों का भी हाल है. फिलहाल अगर हम आंकड़ों को देखें तो पटना एयरपोर्ट से 1500 से 2000 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं, जिनकी संख्या अमूमन पहले 7 से 8 हजार तक होती थी.

कोराना संक्रमण के कारण यात्रा से परहेज कर रहे लोग
कोरोना संक्रमण काल में लोग यात्रा करने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे मुख्तार खान ने बताया कि मजबूरी है, इसलिए यात्रा करना पड़ रहा है. निश्चित तौर अभी यात्रा करना सेफ नहीं है. यात्रा करने में बहुत सारी पाबंदी भी है. जिन लोगों को ज्यादा जरूरी नहीं हो उन्हें यात्रा करने से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details