पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के मामले रोज बढ़ रहे हैं. प्रदेश के हर जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान तो हो ही रही है, दूसरे प्रदेशों से विमान से पटना पहुंचने वाले यात्री भी संक्रमित मिल रहे हैं. पटना एयरपोर्ट से अभी 52 जोड़ी विमानों का आवागमन किया जा रहा है. इस कड़ी में एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोविड जांच के दौरान रविवार को दोपहर एक बजे तक 6 संक्रमितों की पहचान (Passengers Found Covid Infected At Patna Airport) हुई है.
इसे भी पढ़ें- पटना सिविल सर्जन ने 5 बार लगवाया कोरोना का टीका, पूछे जाने पर दिया ये जवाब..
संक्रमित मिलने वाले यात्रियों में दो महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और दो पश्चिम बंगाल से पटना पहुंचे हैं. इसके मद्देनजर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है. हर हाल में यात्रियों को कोरोना जांच किया ही जाना है. जिला प्रशासन के साथ सीआईएसएफ जवान भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. एयरपोर्ट परिसर में बिना मास्क कोई प्रवेश न करे, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. यात्रियों के साथ ही आशंका होने पर कर्मचारियों की भी कोविड जांच की जा रही है.