पटना:कोरोना के बढ़ते मामले के बीच महाराष्ट्र गए लोग बिहार लौटने लगे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के सभी पैसेंजरों की एंटीजन कीट से जांच की जा रही है. सोमवार के दिन पटना रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र से तीन ट्रेनें आई. इन ट्रेनों से 1,842 यात्री उतरे. वहीं, जांच के दौरान 57 यात्री संक्रमित मिले. सभी संक्रमित लोगों को इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में आइसोलेशन के लिए भेजा दिया गया है.
महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों में मिल रहे हैं कोरोना पॉजिटिव
रविवार देर रात पटना-कुर्ला एक्सप्रेस पहुंची और इस ट्रेन से 597 यात्री यहां उतरे. जिला प्रशासन द्वारा सभी का कोरोना जांच कराया गया. जिनमें 22 यात्री संक्रमित मिले. हालांकि, सभी एसिंप्टोमेटिक थे. गौर करने वाली बात यह थी कि संक्रमित यात्रियों में किसी की भी उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं थी और ना ही कोई पूर्व से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे.