बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद का असर, पटना एयरपोर्ट पर यात्री दिखे परेशान - पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्री हुए परेशान

आज अग्निपथ योजना के विरोध (agneepath protest live) में बिहार बंद है. तमाम राजनैतिक दल छात्रों (agneepath yojana protest) का साथ दे रहे हैं. वहीं, इस बंद के कारण पटना एयरपोर्ट पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार बंद का असर दिखा
बिहार बंद का असर दिखा

By

Published : Jun 18, 2022, 12:55 PM IST

पटना:राजधानी पटना में बिहार बंद का असर (Agnipath Recruitment Scheme) दिख रहा है. छात्रों के द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद (what is agneepath scheme) बुलाया गया था. महागठबंधन सहित कई राजनैतिक पार्टियों ने इसका समर्थन करने का एलान (Agnipath scheme protest) किया है. छात्रों के द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का असर पटना एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला है. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर काफी भीड़ दिख रही है. काफी संख्या में आने जाने वाले लोग दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें:अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

ट्रेन को रद्द करने से एयरपोर्ट पर काफी भीड़: बता दें कि इस विरोध के कारण बिहार से खुलने वाली अधिकांश ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसी कारण से पटना एयरपोर्ट पर भारी भीड़ दिख रही है. वैसे अगर हम हवाई टिकट की बात करें तो हवाई टिकट का दाम भी काफी बढ़ गया है. पटना एयरपोर्ट पर बाइक से आने वाले यात्री मोहम्मद हजरत का कहना है कि मुंबई से पटना आए हैं, पटना से हमें भागलपुर जाना है. भागलपुर से गाड़ी मंगवाये हैं लेकिन कई जगहों पर भीड़ ने वाहनों को रोक रखा है. इसी कारण से गाड़ी अभी तक नहीं पहुंच सका.

पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को इस बंदी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और पटना एयरपोर्ट का नजारा देखकर लग रहा है कि यहां पर पैसेंन्जर को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बंदी के कारण कैब, ओला, उबर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
छात्र-युवा संगठन का आज बिहार बंदः बता दें कि सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली (Agnipath army recruitment plan)लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों ने आज बिहार बंद किया है. इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा (Agnipath scheme protest reason) ने किया है. केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. बंद को राजद व महागठबंध के साथ ही वीआईपी का भी समर्थन है.

पढ़ें- VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में पटना ग्रामीण में प्रदर्शन, फतुहा इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन में लगायी आग

अलर्ट पर पुलिस प्रशासन:बिहार बंद के मद्देनजर (agneepath scheme army) पुलिस मुख्यालय नेसभी एसडीओ और एसडीपीओ को को अलर्ट (Agnipath scheme controversy) रहने को कहा है, क्योंकि तीन दिनों में पूरे प्रदेश में जमकर उत्पात मचाया गया था. ऐसे में आज के बंद के दौरान लॉ एंड आर्डर न बिगड़े इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में सतर्क रहने को कहा किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ संभावित जिले जहां पर उपद्रव हो सकता है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details