पटना:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के समय में भी राजधानी से अन्य शहरों के लिए लगातार घरेलू विमानों का परिचालन हो रहा है. काफी संख्या में लोग बिहार से बाहर दूसरे राज्य जा रहे हैं. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर कोरोना से बचाव को लेकर लागू नियमों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.
पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो रहा गाइडलाइनों का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती है धज्जियां - patna airport news
राज्य से बाहर जाने वाले और दूसरे राज्यों से आने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं करते. हालांकि एयरपोर्ट ऑथिरिटी की ओर से नियमों का पालन करवाने का दावा किया जाता है. लेकिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण ये दावा फेल नजर आता है.
![पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो रहा गाइडलाइनों का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती है धज्जियां Passengers do not follow the guidelines at Patna Airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8458372-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
पटना से दूसरे शहरों के लिए जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर एंट्री करने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं करते. वहीं, एयरपोर्ट से बाहर आने वाले यात्री भी नियमों को ताक पर रखकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने लगते हैं. यात्री और उसके परिजन कोई भी गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते. ये काफी चिंता की बात है. लेकिन एयरपोर्ट ऑथिरिटी की ओर से नियमों का पालन करवाने को लेकर दावा किया जाता है.
एयरपोर्ट के अंदर होता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
दूसरे शहर से पटना आने वाले यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाता है. अंदर पूरी व्यवस्था रहती है. एयरपोर्ट के बाहर का जहां प्रशासन और किसी तरह का कोई गाइडलाइन नहीं होने के कारण लोग नियमों का अनदेखी करते हैं. जो कि गलत है. नियमों का पालन करना चाहिए.