बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Test: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, विदेश से आनेवाले यात्रियों की हो रही टेस्टिंग - ETV Bharat News

Patna News पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की जा रही है. मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले 14 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. यहां यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Jan 17, 2023, 4:57 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

पटना :राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर 42 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. इस परिचालन के तहत हजारों की संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट पर प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. यहां आने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच (Corona Test at Patna airport) किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर आने वाले सारे कनेक्टिंग विदेशी फ्लाइटों के यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर जांच किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Patna Crime News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे पैसे की मांग, छात्र ने दर्ज कराया मामला

14 यात्रियों का टेस्ट :पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मी अजेश कुमार का कहना है कि आज कुल 14 यात्रियों के एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं. जिसमें दुबई और कतर से पटना एयरपोर्ट पर यात्री पहुंचे थे. उन सारे यात्रियों को टेस्ट किया गया जिनमें सभी लोगों को निगेटिव पाया गया है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ कोरोना जांच कर रही है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का यात्री पालन कर रहे है.

"सुबह से अभी तक 14 यात्रियों का जांच कर चुके हैं. अभी तक कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. 22 दिसंबर से हमलोग एयरपोर्ट पर जांच कर रहे है. कब तक जांच होगा ये नहीं कह सकते, लेकिन हम लोग आनेवाले यात्रियों का नियमित रूप से जांच कर रहे है. कुल मिला कर देखे तो अभी भी पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का लगातार जांच किया जा रहा है."-अजेश कुमार, स्वास्थ्यकर्मी, पटना एयरपोर्ट

बरती जा रही है विशेष सतर्कता:यहां विदेशों से आने वाले यात्रियों को रैपिड कोविड जांच करने के उपरांत ही बाहर निकलने के निर्देश दिए जाते हैं. पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार पर स्वास्थ्य कर्मी लाइन में खड़े होकर विदेशों से आने वाले सभी लोगों को रोककर तुरंत जांच करवाने के लिए कहते हैं. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर जितने भी यात्री आकर जांच करवाए आए हैं उनमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details