पटना:देश की राजधानी दिल्ली समेत सात राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Passengers Corona Test At Patna Airport) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट के अंदर गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों से आने वाले यात्रियों की नियमित रूप से कोरोना जांच कर रही है. बीते दिनों मुख्यमंत्री ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें -जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी से हवाई सफर महंगा, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में आई कमी
यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर: सोमवार की सुबह से ही एयरपोर्ट के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. विमान से उतरने वाले सभी यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रख रही है. कोई भी व्यक्ति बिना जांच के एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाए, इसको लेकर विशेष निगरानी की जाने लगी है. एयरपोर्ट परिसर में भी लोग मास्क के साथ आये इसको लेकर भी सीआईएसएफ से अभियान शुरू कर दिया है.