पटना:दिवाली और लोक आस्था के महापर्व छठ (Diwali and Chhath Festival) को लेकर भारी संख्या में लोग अपने घरों को आ रहे हैं. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार सख्ती बरत रही है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच (Corona Test at Patna Airport) और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. जिससे त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण फैलने पर रोक लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- दिल्ली रवाना हुए लालू, राजधानी में ही परिवार संग मनाएंगे दिवाली
पटना आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पटना एयरपोर्ट से 65 जोड़ी उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर कोलकाता से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. अन्य शहर से आये यात्रियों का टीकाकरण के दोनों डोज का सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है.
'कोलकाता से आये यात्रियों की सघन जांच की जा रही है. देश के अन्य हिस्सों से आने वाले यात्रियों का वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखा जा रहा है.' -बीएच नेगी, डायरेक्टर पटना एअरपोर्ट