पटना:देशभर में कोरोना मरीज की संख्या(Number of Corona Patients) लगातार घट रही है. अब प्रतिदिन कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा लगातार कम होने के बावजूद पटना एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों का लगातार को कोविड टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार के सामने मौजूद है. जो लोग विदेश से सफर कर कनेक्टिंग फ्लाइट से पटना पहुंच रहे हैं, वैसे यात्रियों का करोना जांच किया जा रहा है.
पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: बता दें कि पटना एयरपोर्ट से अभी भी 42 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जाता है. कई ऐसे भी फ्लाइट हैं जिससे विदेशों से भी यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वैसे यात्रियों की कोरोना जांच करते नजर आ रही है. स्वास्थ्य कर्मी अजीत कुमार बताते हैं कि सुबह से लेकर अभी तक 11 मरीजों का हमने जांच किया है. अभी तक कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. हालांकि विभाग का आदेश है टेस्ट करना. जब तक आदेश रहेगा तब तक हम लोग पटना एयरपोर्ट पर ऐसे ही विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच करते रहेंगे.