बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से पटना जंक्शन पहुंचे यात्रियों में दिखा गुस्सा, बोले- नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधा - Passengers are not getting complete facility

रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेन सुविधा शुरू कर दी गई है. ऐसे में अन्य राज्यों से पटना जंक्शन पहुंचे यात्रियों ने सरकार और प्रशासन पर सुविधा न देने का आरोप लगाया है.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

By

Published : May 14, 2020, 12:10 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच रेल मंत्रालय ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए कुछ विशेष ट्रेनों की शुरुआत की. जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग किया गया और 12 मई से सेवा शुरू हो गई. ऐसे में लोग अपने-अपने राज्यों और जिलों में जाने लगे हैं. पटना जंक्शन पर दूसरे राज्यों से पहुंचे लोगों में गुरुवार को रोष नजर आया.

यात्रियों की मानें तो सरकार और प्रशासन ने आधा-अधूरा इंतजाम किया है. पटना पहुंचने के बाद वहां से उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसको लेकर यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर गुस्सा जताया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

परेशान नजर आए यात्री
दरअसल, गुरुवार सुबह 5 बजे पटना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस पहुंची. बिहार के कई जिलों के यात्री उसमें सवार थे. वे जब स्टेशन परिसर से बाहर आए तो उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली. जिसको लेकर यात्री काफी परेशान नजर आए. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में उन्हें कहा गया कि जब वे पटना जंक्शन उतरेंगे तो वहां से उन्हें बस मिलेगी, जो उन्हें उनके गंतव्य तक छोड़ेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

यात्री बस

यात्री ने बताई आपबीती
बेतिया के यात्री मुस्तकीम आलम ने बताया कि हम लोगों को ट्रेन में बताया गया था कि आप लोग जिस नंबर से टिकट बुक किए थे, उस पर मैसेज आया होगा. आप लोग उस पर ओके कर दीजिए. सभी लोगों को पटना जंक्शन से सुविधा मिल जाएगी. लेकिन, इन लोगों को पटना जंक्शन पर उतरने के बाद कोई सुविधा नजर नहीं आई. जिसके बाद यह लोग जंक्शन के बाहर ही लगभग 3 घंटे से बैठे हुए हैं और अपनी-अपनी बस का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details