पटनाः कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन में पटना एयरपोर्ट से लगातार विमान का परिचालन हो रहा है. वहीं इस दौरान बस सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. जिससे अन्य जिलों से पटना एयरपोर्ट तक आने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. जिससे अब बस सेवाएं फिर से शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
टैक्सी से यात्रा करने को मजबूर
दूसरे जिलों से एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की जेब पर लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा था. बस सेवा उपलब्ध नहीं होने से लोग टैक्सी से यात्रा करने को मजबूर थे. जिससे घर तक पहुंचने में उन्हें ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा था. पूर्णिया निवासी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि उन्हें बेंगलुरु जाना है. वे अपने घर से पटना एयरपोर्ट मात्र 500 रुपये में पहुंच गए.
कम किराए में लोग पहुंच रहे हैं एयरपोर्ट
मोहम्मद अशरफ ने बताया कि मेरे गांव के लोग इससे पहले टैक्सी से एयरपोर्ट आए थे तब उन्हें प्रति व्यक्ति दो हजार से ज्यादा रुपये देने पड़े थे. उन्होंने कहा कि बस सेवा बहाल होने से लोगों को काफी राहत मिली है. पूर्णिया से आए शमशाद ने कहा कि बस में किराया भी ज्यादा नहीं लिया जा रहा है और समय पर पहुंचा दिया जा रहा है.
बस का परिचालन फिर से शुरू
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 38 दिनों तक पूरे राज्य में बस का परिचालन बंद कर दिया गया था. अब सभी जिलों में बस का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट से बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन जाने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस भी शुरू कर दी गई है. जिससे 50 रुपये में लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं.